भरी महफिल में आराध्या बच्चन ने शिवा राजकुमार के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, लोगों बोले- 'ऐश्वर्या ने बेटी को दिए अच्छे संस्कार'
Aaradhya Bachchan: अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बच्चन की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो में आराध्या 62 साल के एक साउथ एक्टर के पैर छूती हुई नजर आ रही है.
Aaradhya Bachchan Touched Feet Of Shiva Rajkumar: ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं. हालांकि वह पिछले काफी समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं. वहीं हाल ही में, ऐश्वर्या राय बच्चन को उनकी बेटी आराध्या बच्चन के साथ दक्षिण भारतीय अंतर्राष्ट्री फिल्म एवार्ड्स यानी SIIMA अवॉर्ड्स में स्पॉट किया गया था. एक्ट्रेस को पोन्नियिन सेलवन 2 में अपने दमदार अभिनय के लिए लीडिंग रोल में बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) के SIIMA 2024 पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इस दौरान एक्ट्रेस की लाडली ने कुछ ऐसा किय़ा कि हर कोई बस आराध्या की ही तारीफ कर रहा है.
आराध्या बच्चन ने मां ऐश्वर्या को लगाया गले
इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में चियान विक्रम को पुरस्कार जीतने के बाद ऐश्वर्या को मंच से उतरने में मदद करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान अभिनेत्री खूबसूरती से सीढ़ियों से नीचे उतरीं और फिर उनकी बेटी आराध्या ने उनका वेलकम किया. अराध्या ने अपनी मां की बड़ी उपलब्धि के बाद उन्हें दौड़कर गले लगा लिया.
View this post on Instagram
आराध्या बच्चन ने छुए शिव राजकुमार के पैर
वही मां-बेटी अपनी सीट पर बैठने के जा ही रही थीं कि तभी वहां पुनीत राजकुमार के भाई और कन्नड़ सुपस्टार शिवा राजकुमार विक्रम और ऐश्वर्या को बधाई देने पहुंचे. इसी दौरान ऐश्वर्या ने एक्टर को अपनी बेटी आराध्या से मिलवाया. जिसके बाद अराध्या ने बड़ी सी स्माइल के साथ 62 साल के एक्टर का वेलकम किय. आराध्या ने शिवा राजकुमार के सामने पहले हाथ जोड़कर उन्हें प्रणाम किया और फिर आशीर्वाद लेने के लिए उनके पैर भी छुए. बेटी के ये संस्कार देख ऐश्वर्या भी गर्व से मुस्कुराती दिखींं.
View this post on Instagram
यूजर्स कर रहे तारीफ
आराध्या बच्चन के शिवा राजकुमार के पैर छुने की वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और इसी के साथ नेटीजंस अमिताभ बच्चन की पोती के संस्कारों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “ सूर्यवंशम के संस्कार हैं.” एक और ने लिखा, “ कितने अच्छे संस्कार मां ने दिये है जीती रहो बिटिया रानी.” वहीं कई और ने भी लिखा है, “ ऐश्वर्या के दिए अच्छे संस्कार.”
आराध्या बच्चन अपनी मां के लिए फोटोग्राफर बनी थीं
इस खास दिन के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ उनकी सबसे बड़ी चीयरलीडर उनकी लाडली आराध्या बच्चन भी थीं. जैसे ही अभिनेत्री ट्रॉफी लेने के लिए मंच पर पहुंची, उनकी बेटी आराध्या ने गर्व से उस पल को कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. अपनी मां को ट्रॉफी उठाते और मंच पर दर्शकों को संबोधित करते देख आराध्या खुशी से झूमती नजर आईं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:-अपने बेटे आरव को क्यों फर्स्ट क्लास में ट्रैवल नहीं करने देते Akshay Kumar? एक्टर ने बताई थी चौंकाने वाली वजह