बच्चों की परवरिश के लिए करोड़ो रुपए खर्च कर देते है Bollywood Celebs, लेकिन Aaradhya का ध्यान रखने में Aishwarya Rai हैं सबसे अलग
बॉलीवुड सेलेब्स अपने बच्चों की देखभाल के लिए नैनी या मेड पर लाखों खर्च कर देते हैं लेकिन ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या की नेपी चेंज करने से खाना खिलाने तक सारी जिम्मेदारी वो खुद निभाती हैं.
![बच्चों की परवरिश के लिए करोड़ो रुपए खर्च कर देते है Bollywood Celebs, लेकिन Aaradhya का ध्यान रखने में Aishwarya Rai हैं सबसे अलग Aishwarya rai daughter Ardhaya bachchan's nanny बच्चों की परवरिश के लिए करोड़ो रुपए खर्च कर देते है Bollywood Celebs, लेकिन Aaradhya का ध्यान रखने में Aishwarya Rai हैं सबसे अलग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/30/96f5e3a1b6fe7d8b3207bcc562c17775_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर अपने काम के सिलसिले में बिजी रहते हैं. यही वजह है कई बार वो अपने बच्चों की परवरिश के अच्छी नैनी की तलाश में लाखों रुपए खर्च कर देते हैं. करीना कपूर के बच्चों तैमूर और जेह की नैनी हो या कोई ओर, सेलेब्स उनको लाखों रुप.यों में सैलरी देते हैं. लेकिन अभिनेत्री और विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय इन सब से बिल्कुल अलग है. आपको जानकर हैरानी होगी कि अपनी बेटी आराध्या की परवरिश के लिए उन्हे नैनी या मेड पर कतई भरोसा नहीं है.
ऐश्वर्या खुद करती हैं आराध्या की देखभाल
ऐश्वर्या राय अक्सर अपनी बेटी आराध्या का हाथ थामे नजर आती हैं. कोई फंक्शन हो या कहीं आना-जाना, ऐश्वर्या को हमेशा आराध्या का खुद ही ध्यान रखते हुए देखा जा सकता है. उनके आसपास नैनी की कोई फौज भी दिखाई नहीं देती. ऐश्वर्या राय की सास यानी अभिनेत्री जया बच्चन ने आराध्या की परवरिश को लेकर एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए थे. जया ने बताया कि ऐश्वर्या एक परफेक्ट बहू, पत्नी और बेटी हैं, लेकिन वो सबसे अच्छी मां हैं. जया उनके पेरेंटिंग स्किल की तारीफ करते हुए कहा कि वो आराध्या के सारे कामों को खुद ही करती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनकी बेटी को उनसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता.
आराध्या की नेपी तक चेंज की
अराध्या के जन्म के बाद से ही ऐश्वर्या ने काम से ज्यादा अपनी बेटी को प्राथमिकता दी है. उन्होंने अपनी बेटी की नेपी चेंज करने से लेकर उन्हें खाना खिलाने तक सारी जिम्मेदारी निभाई हैं. जया तो मजाक में ये तक कह चुकी है कि उनकी पोती बहुत लकी है क्योंकि उसकी नैनी एक 'मिस वर्ल्ड' हैं. जब उनसे पूछा गया कि अराध्या के लिए घर में कितनी नैनी हैंं तो जया ने बताया कि अराध्या के लिए ऐश्वर्या ने सिर्फ एक ही नैनी को रखा है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय इन दिनों मणिरत्नम की फिल्म पोनिनयन सेल्वन में नजर आने वाली हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)