फन्ने खां में ऐश्वर्या का फर्स्ट लुक रिलीज, 19 साल बाद ऐसी दिखेगी अनिल कपूर संग जोड़ी
वैलेंटाइन डे के मौके पर फिल्म 'फन्ने खां' में ऐश्वर्या राय का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है.
![फन्ने खां में ऐश्वर्या का फर्स्ट लुक रिलीज, 19 साल बाद ऐसी दिखेगी अनिल कपूर संग जोड़ी aishwarya rai first look in fanney khan released फन्ने खां में ऐश्वर्या का फर्स्ट लुक रिलीज, 19 साल बाद ऐसी दिखेगी अनिल कपूर संग जोड़ी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/14123200/Untitled-collage-27.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत हीरोइनों में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन की आने वाली फिल्म 'फन्ने खां' का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार है. वैलेंटाइन डे के मौके पर फिल्म में ऐश्वर्या राय का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है. इस लुक में ऐश्वर्या काफी कातिलाना लग रही हैं. उनके इस लुक से तो साफ है कि इस फिल्म के जरिए ऐश्वर्या एक बार फिर से फैंस का दिल जीतने की पूरी तैयारी में हैं.
प्रिया प्रकाश पर लगा मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को आहत करने का आरोप, शिकायत दर्ज
फिल्म में ऐश्वर्या के साथ अनिल कपूर लीड रोल में नजर आने वाले हैं. हाल ही में फिल्म की प्रोडक्शन टीम ने ऐश्वर्या का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. फर्स्ट लुक की बात करें तो इसमें ऐश्वर्या राय ब्लैक टॉप पर मिलिट्री जैकेट पहने नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि फिल्म में ऐश्वर्या राय और अनिल कपूर के साथ राजकुमार राव भी अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं.
इससे पहले फिल्म में अनिल कपूर का फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया गया था जिसके बाद अब ऐश्वर्या का लुक रिलीज किया गया है. 'फन्ने खां' एक संगीतमय कॉमेडी है, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव भी मुख्य किरदार में हैं. इसका निर्माण राकेश ओमप्रकाश मेहरा, कृराज एंटरटेंमेंट और टी-सीरीज कर रहे हैं.There are divas and then there is #AishwaryaRaiBachchan.. our shining star! #FanneKhan ???? pic.twitter.com/3Rh06F0Hpe
— KriArj Entertainment (@kriarj) February 13, 2018
यह अगले साल 13 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्मों में ऐश्वर्या और अनिल कपूर की जोड़ी काफी समय बाद देखने को मिल रही है. रील लाइफ पर इस जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' के बाद इस फिल्म में ऐश्वर्या नजर आने वाली हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)