Aishwarya Rai Flaunted Her Wedding Ring: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बॉलीवुड के पॉपुलर कपल हैं. लेकिन कभी खबरें आती हैं एश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का तलाक हो रहा है तो कभी इन खबरों पर ऐश्वर्या का कोई ऐसा हिंट सामने आ जाता है जिसके बाद ये रूमर्स बंद हो जाते हैं. लेकिन अब एक बार फिर दोनों के तलाक की खबरें तेज हुई हैं. एक्ट्रेस ने 16 नवंबर को अपनी लाडली बेटी आराध्या बच्चन का 13वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. लेकिन इस पार्टी से अभिषेक समेत पूरा बच्चन परिवार मिसिंग दिखा. इसके बाद एक बार फिर दोनों के तलाक की खबरों ने जोर पकड़ लिया. तो वहीं तस्वीरों में ऐश्वर्या राय की रिंग से गेम चेंज हो गया है. अब किस रिंग की चर्चा है और रिंग से क्या है कंफ्यूजन चलिए आपको दिखाते हैं.


ऐश्वर्या राय ने सेलिब्रेट किया बेटी का 13वां बर्थडे


लंबे वक्त से ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरें जोर पकड़ रही हैं और अब तो फैंस भी कन्फ्यूज्ड हैं कि ये कपल वाकई एक साथ है या फिर दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं जिसकी वजह है ऐश्वर्या राय का नया सोशल मीडिया पोस्ट. आपको बता दें कि 16 नवंबर को आराध्या 13 साल की हुईं है और बीते दिन ऐश्वर्या राय ने अपने इंस्टग्राम पर कई सारी तस्वीरें शेयर की. इन तस्वीरों में से कुछ में आराध्या के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक दिखी. तो कुछ में आराध्या अपने दिवंगत नाना और ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता कृष्णराज राय को श्रद्धांजलि देती नजर आईं.




आराध्या की पार्टी से मिसिंग दिखे पापा अभिषेक


जैसे ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें सामने आई तो यूजर्स अपने काम पर लग गए और उन्होंने देखा कि आराध्या के बर्थडे सेलिब्रेशन में पापा अभिषेक बच्चन नजर नहीं आए. यहां तक कि अभिषेक और बच्चन परिवार ने आराध्या के लिए कोई बर्थडे पोस्ट भी शेयर नहीं की. बता दें कि अभिषेक ने ऐश्वर्या को भी सोशल मीडिया पर बर्थडे विश नहीं किया था. जो वो हर साल किया करते थे. लेकिन बिग बी के जन्मदिन पर ऐश्वर्या ने एक स्पेशल पोस्ट शेयर की थी.


ऐश्वर्या ने पार्टी में फ्लॉन्ट की अपनी वेडिंग रिंग


ऐसे में आराध्या की पार्टी से अब जहां अभिषेक की गैरमौजूदगी लोगों ने नोटिस की तो ऐश-अभिषेक के बीच की अनबन की खबरें तेज होते-होते रूक गईं और इसका वजह रही ऐश्वर्या राय की वेडिंग रिंग. जिसके बाद लोगों का मानना है कि ऐश की ये रिंग साबित कर रही हैं कि कपल अभी भी साथ है.  




एक्ट्रेस की दूसरी रिंग ने बढ़ाई फैंस की कंफ्यूजन


लेकिन आपको बता दें कि इससे पहले भी ऐश्वर्या राय बच्चन विदेश में जब loreal fashion week में पहुंची थीं. उस दौरान भी उन्होंने अपनी वेडिंग रिंग को फ्लॉन्ट करते हुए तलाक रूमर्स को खारिज कर दिया था. अब एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है. जिससे लोगों के मुंह पर ताला लग गया है. हालांकि इसी बीच फैंस का एक कंफ्यूजन बढ़ भी गय़ा है. क्योंकि ऐश्वर्या राय ने एक हाथ में वेडिगं रिंग पहनी तो दूसरे हाथ में डबल डायमंड रिंग. बता दें कि डबल डायमंड रिंग प्यार और समृद्धि का प्रतीक है. जिसे Two Stone Ring भी कहा जाता है.




क्या है ऐश्वर्या की डबल डायमंड रिंग का मतलब


टू स्टोन रिंग स्पष्ट रूप से परिभाषित समस्या के लिए अलग-अलग उत्तर देने के लिए प्रोत्साहित करती है. तो वहीं डबल डायमंड रिंग का मतलब है ये भी होता है कि जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत. हीरा एक शक्तिशाली रत्न है जो सकारात्मक ऊर्जा का उत्सर्जन करता है. बता दें अदिति राव की डबल डायमंड रिंग भी काफी चर्चा में रही है. यहां तक कि कई हॉलीवुड स्टार्स जैसे कि काइली जेनर और मेगन फॉक्स भी टू स्टोन रिंग पहने नजर आ चुके हैं.


नया चैप्टर शुरू करने वाली हैं ऐश्वर्या राय?


अब ऐश्वर्या का डबल डायमंड रिंग पहना किसी चैप्टर की शुरुआत की तरफ प्रतीक है या फिर चल रहे ट्रेंड को फॉलो करना या फिर अभिषेक के साथ चल रहीं तलाक की खबरों पर विराम लगाना. इस बात का कंफ्यूजन लगातार बढता जा रहा है और इंतजार है तो अभिषेक और ऐश्वर्या के रिएक्शन का ताकि फैंस को भी दोनों की रिश्ते क्लियरिटी मिल सके.


ये भी पढ़ें-


Malaika Arora Pics: दोस्तों संग वेकेशन पर निकलीं मलाइका अरोड़ा, बॉस लेडी लुक में समुद्र के बीच दिए पोज