Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Salman Khan At Karan Johar Party: करण जौहर (Karan Johar 50th Birthday) ने हाल ही में अपने 50वें बर्थडे के मौके पर ग्रैंड पार्टी थ्रो की थी. इस बर्थडे बैश में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स चार चांद लगाने पहुंचे थे. करण जौहर (Karan Johar) की 50वें बर्थ बैश में कई ऐसे स्टार्स शामिल हुए थे, जो कई साल से एक-दूसरे के सामने आने में भी कतराया करते थे. अपनी इस बर्थडे पार्टी के जरिए करण जौहर उन लोगों को साथ ले आए.


कई सालों बाद एक ही पार्ची में एक छत के नीते ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), सलमान खान (Salman Khan), रानी मुखर्जी (Rani Mukerji), प्रीति जिंटा (Preity Zinta) जैसे सेलेब्स नजर आए.सभी की नजरें इस पार्टी में सलमान खान (Salman Khan) और उनकी एक्स ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) पर टिकी थीं.


सलमान खान 1 बजकर 15 मिनट पर पार्टी में हुए शामिल


सलमान खान (Salman Khan) अकेले ही अपने बॉडीगार्ड के संग पहुंचे थे, वहीं कैटरीना कैफ और ऐश्वर्या राय अपने-अपने पतियों के संग पार्टी में पहुंची थीं. रिपोर्ट की मानें तो पार्टी में अभिषेक बच्चन और सलमान खान का आमना-सामना भी हुआ. कहा जा रहा है कि इस पार्टी में वो दोनों एक दूसरे से जिस तरीके से मिले,उसे देख ऐसा लगा कि दोनों के बीच किसी प्रकार की कोई टेंशन नहीं है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कऱण जौहर की बर्थडे पार्टी में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय रात के 12:30 बजे पहुंचे थे, वहीं इस पार्टी में 1.15 बजे सलमान खान ने इस पार्टी में एंट्री ली थी.


ये भी पढ़ें:- Cannes 2022: कान्स के आखिरी दिन फूट-फूटकर रोईं दीपिका पादुकोण, टीम के भी नहीं रुके आंसू! 


ऐश्वर्या ने बनाए रखी सलमान खान से दूरी


सलमान खान (Salman Khan) को जैसे ही अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने देखा, वो उनसे मिलने पहुंच गए. इतना ही नहीं दोनों डांस फ्लोर की ओर भी गए. सलमान खान (Salman Khan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) जब तक एक साथ थे उन दोनों से ऐश्वर्या (Aishwarya) ने दूरी बनाकर रखी थी. भले ही ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) अपने एक्स सलमान (Salman) के बारे में बातें करने से बचती रही हों, लेकिन जब भी सलमान (Salman) के आगे उनकी एक्स का जिक्र होता है वो बेहद ही रिस्पेक्ट से बात करते हैं.


ये भी पढ़ें:- Sidhu Moose Wala: मौत से पहल शादी की तैयारियों में लगे थे सिद्धू मूसेवाला, मां चरण कौर ने किया था खुलासा!