Aishwarya Net Worth : ऐश्वर्या राय की नेट वर्थ जानकर पैरों तले जमीन खिसक जाएगी, पति अभिषेक से हैं कहीं आगे!
Aishwarya Net Worth: इस बात में कोई दो राय नहीं है कि ऐश्वर्या राय नाम और शोहरत दोनों ही मामले में अभिषेक बच्चन से आगे हैं. ऐसे में बताते हैं आपको इनकी नेट वर्थ.
Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan Net Worth: अक्सर ऐसा देखा गया है कि जहां रिश्ते में महिलाएं पुरुष की तुलना में अधिक सफल होती हैं वहां ऐसी परिस्थितियों में ज्यादातर मर्द असुरक्षित महसूस करने लगते हैं. यहीं से रिश्ते में अहंकार पनपने लगता है और चीजें बदसूरत होने लगती हैं. हालांकि, इस बात को अभिषेक बच्चन पूरी तरह गलत साबित कर चुके है. वही अपनी पत्नी और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की कामयाबी की बखान बड़े गर्व से करते हैं. आज एक्ट्रेस के बर्थडे के मौके पर बताते हैं आपको ऐश और अभिषेक में से किसकी कितनी नेटवर्थ है.
एक्ट्रेस के अलावा बिजनेसवुमन हैं ऐश
ऐश्वर्या ने कई बार इस बात को साबित किया है कि वह एक स्मार्ट बिजनेसवुमन हैं. ऐश्वर्या ने 'Ambee' नाम की एक कंपनी में करीब एक करोड़ रुपए इन्वेस्ट किए हुए हैं, जो कि एक एनवायरनमेंट इंटेलिजेंस स्टार्टअप है. इसके अलावा वह हेल्थकेयर स्टार्टअप 'Possible' की भी इन्वेस्टर हैं. इस कंपनी ने ऐश्वर्या की मदद से 5 करोड़ रुपए लिए हैं. यही नहीं वह पिछले कई सालों से 'लॉरियाल पेरिस' की ब्रांड एंबेसडर हैं.
साथ ही वह हर साल 'कांस फिल्म फेस्टिवल' में भी ब्रांड को रिप्रजेंट करती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रांड एंडोर्स करने के लिए ऐश 80 से 90 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. वहीं एक फिल्म के लिए अपने रोल के हिसाब से वह 10-12 करोड़ लेती हैं. 1994 में मिस वर्ल्ड पेजेंट जीतने से लेकर बॉलीवुड में लीड एक्ट्रेस के तौर पर खुद को स्थापित करने तक इंडस्ट्री में एक लंबा सफर तय किया है.
ऐश्वर्या राय की नेट वर्थ
बच्चन परिवार की इकलौती बहू होने के अलावा एश्वर्या राय के पास बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एक लग्जरी अपार्टमेंट भी है. इस 5,500 वर्ग फुट के क्षेत्र में बने अपार्टमेंट की कीमत रिपोर्ट्स के मुताबिक 21 करोड़ रुपये है. रोल्स रॉयस घोस्ट और मर्सिडीज बेंज जैसी कई गाड़ियां भी उनके पास हैं. नेट वर्थ की बात करें तो टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐश्वर्या राय बच्चन 776 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं.
पति अभिषेक से ज्यादा कमाती हैं ऐश
ऐश्वर्या के पति अभिषेक बच्चन ने भी एक बार खुलासा किया था कि उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय को उनके साथ काम करने वाली 8 से 9 फिल्मों में उनसे ज्यादा पे किया गया था. उन्होंने कहा था 'फिल्म बिजनेस और दूसरी इंडस्ट्री में लैंगिक समानता पर बहुत बड़ी बहस है. मैंने अपनी पत्नी के साथ नौ फिल्मों में काम किया है और उनमें से आठ में, उन्हें मेरी तुलना में ज्यादा पे किया गया है'.
'शहंशाह' अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन कई सालों से इंडस्ट्री में हैं लेकिन जब बात नाम और शोहरत की आती है तो इसमें वह अपने पिता ही नहीं पत्नी से भी पीछे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर की नेट वर्थ $28 मिलियन यानी 207 करोड़ रुपए के आसपास है.
यह भी पढ़ें- पंजाबी सिंगर AP Dhillon के साथ हुआ हादसा, अस्पताल में भर्ती, आईं गंभीर चोटें