Salman Khan- Aishwarya Rai: कभी ऐश्वर्या राय और सलमान खान के अफेयर के खूब चर्चे हुआ करते थे. 1999 की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में साथ काम करने के दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था. जैसे-जैसे उनका प्यार गहरा होता गया, अफवाहें फैल गईं कि ऐश्वर्या और सलमान ने एक 'सीक्रेट निकाह' किया है और एक्ट्रेस ने इस्लाम धर्म अपना लिया है. हालांकि कपल के इस रूमर्ड निकाह को लेकर कभी कोई पुष्टि नहीं हुई, लेकिन अफवाहों का बाजार यह दावा करता रहा था कि शादी लोनावाला के एक बंगले में हुई थी और इसमें करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे.


यह भी कहा गया कि सलमान और ऐश्वर्या के माता-पिता शादी में शामिल नहीं हुए. रिपोर्ट्स में न्यूयॉर्क में हनीमून का भी जिक्र किया गया  था. लेकिन ये दावे कभी साबित नहीं हुए और बाद में तो ऐश्वर्या और सलमान का ब्रेकअप भी हो गया. ऐश्वर्या ने फिर अभिषेक बच्चन से शादी कर ली थी. इनकी एक बेटी आराध्या भी है. वहीं सलमान आज तक कुंवारे हैं. वहीं एक बार ऐश्वर्या ने सलमान संग अपने सीक्रेट निकाह के रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी थी.


ऐश्वर्या ने सलमान संग सीक्रेट निकाह के रूमर्स पर तोड़ी थी चुप्पी
दरअसल उस समय मीडिया से बातचीत के दौरान ऐश्वर्या ने सलमान खान संग अपने सीक्रेट निकाह की अफवाहों को खारिज कर दिया था. एक्ट्रेस ने कहा था कि अगर वह शादी करेंगी तो पूरी इंडस्ट्री को इसके बारे में पता चल जाएगा.


ऐश्वर्या ने कहा था, “अगर ऐसा हुआ होता तो क्या पूरी इंडस्ट्री को इसकी जानकारी नहीं होती? इंडस्ट्री इतनी छोटी जगह है, इसके अलावा मेरी मां के एक्सीडेंट के बाद मेरे पास अपने परिवार के साथ बिताने का भी समय नहीं है, मैं उस तरह की इंसान नहीं हूं जो शादी जैसी बड़ी बात को नकार दे. अगर ऐसा हुआ होता तो मैं गर्व से दुनिया के सामने अपनी शादी अनाउंस करती. इसके अलावा, शादी करने का समय कहां है? यह सब बिल्कुल बकवास है.''




2002 में हुआ था सलमान-ऐश्वर्या का ब्रेकअप
कथित तौर पर सलमान खान और ऐश्वर्या राय का 2002 में ब्रेकअप हो गया था और उसके बाद उन्होंने दोबारा साथ काम नहीं किया. वहीं 2012 में सिमी गरेवाल के साथ एक इंटरव्यू में, ऐश्वर्या ने सलमान के साथ अपने ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि मैंने इसे काफी हद तक बंद कर दिया है. मुझे लगता है कि मैं इसे किसी भी तरह से देखना नहीं चाहूंगी. खासकर पब्लिक प्लेटफॉर्म पर. मैं वास्तव में ऐसा नहीं करना चाहूंगी. ”


यह पूछे जाने पर कि क्या वह पास्ट के बारे में निगेटिव महसूस करती हैं. इस पर अभिनेत्री ने कहा था, “मैंने अपने पास्ट को भगा दिया है. यह अतीत की बात है इसे वहीं छोड़े जाने की जरूरत है. मैं कोई अकेली आर्टिस्ट नहीं हूं… मेरे साथ मेरा परिवार, मेरे करीबी, वे लोग आते हैं जिनसे मैं प्यार करती हूं और जिनकी मैं बहुत परवाह करती हूं. तो वहां एक किल्यर दीवार है. हां, है, और इससे कोई इनकार नहीं है.''




ऐश्वर्या ने अभिषेक से की शादी
सलमान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या राय को अभिषेक बच्चन से फिर प्यार हुआ और उन्होंने अप्रैल 2007 में शादी कर ली थी.  उन्होंने 2011 में अपनी बेटी आराध्या बच्चन का वेलकम किया था.


ये भी पढ़ें: The Buckingham Murders BO Collection Day 7: करीना कपूर की 'द बकिंघम मर्डर्स' ने तोड़ा दम, 7 दिन बाद भी नहीं कमा पाई 10 करोड़