Aishwarya-Abhishek: जब ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन को लेकर दिया था चौंकाने वाला बयान, कहा- 'खुद से छोटे लड़के पर कभी...
Aishwarya Abhishek Unknown Story: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को आज भले ही पावर कपल्स में से एक कहा जाता है, लेकिन इनसे जुड़ा एक किस्सा आपको हैरान कर देगा.
![Aishwarya-Abhishek: जब ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन को लेकर दिया था चौंकाने वाला बयान, कहा- 'खुद से छोटे लड़के पर कभी... aishwarya rai once revealed she never had a crush on abhishek bachchan unknown story Aishwarya-Abhishek: जब ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन को लेकर दिया था चौंकाने वाला बयान, कहा- 'खुद से छोटे लड़के पर कभी...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/01/4c25ebde4aa467996e57e14454c60a7e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aishwarya Rai Revealed: बॉलीवुड में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन की केमिस्ट्री काफी पसंद की जाती है. दोनों भले ही स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते हैं, लेकिन इन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर ही रखा. इनकी एक झलक के लिए फैंस बेताब रहते हैं. इस कपल की निजी जिंदगी के बारे में भी जानने के लिए लोग उत्सुक रहते हैं. अब इनसे जुड़ा एक ऐसा किस्सा सामने आया है, जिसे जानने के लिए लोग जाहिर तौर पर दिलचस्पी दिखाएंगे.
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या राय संग अपनी पहली मुलाकात का किस्सा सुनाते हुए बताया था कि साल 1997 में वह स्विट्जरलैंड में एक्ट्रेस की फिल्म 'और प्यार हो गया' की शूटिंग के दौरान उनसे पहली बार मिले थे. तब अभिषेक एक प्रोडक्शन बॉय के लिहाज से वहां मौजूद थे. इसी मुलाकात से दोनों के बीच दोस्ती का सिलसिला आगे बढ़ा. एक्टर के मुताबिक, पहली मुलाकात के बाद ही ऐश्वर्या उनकी क्रश बन चुकी थीं. वहीं इस बात से परे, ऐश्वर्या राय की ओर से ऐसा कुछ नहीं था. एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय ने खुद यह बात कबूली थी कि उन्हें अभिषेक पर कभी क्रश नहीं रहा. यहां तक कि जब एक्टर से उनकी शादी हुई तब भी उन्हें ऐसा कुछ महसूस नहीं हुआ. इस बात पर सफाई देते हुए उन्होंने बताया था कि उन्हें स्कूल या कॉलेज में अपने से छोटी उम्र के किसी भी लड़के पर कभी क्रश नहीं रहा. बताते चलें कि, अभिषेक उम्र में ऐश्वर्या से दो साल छोटे हैं. मगर, दोनों एक साथ आज बेहतरीन जिंदगी बिता रहे हैं.
20 अप्रैल 2007 को ऐश्वर्या और अभिषेक (Aishwarya Abhishek Wedding Date) शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों ने 'ढाई अक्षर प्रेम के', कुछ न कहो, गुरू जैसी कई फिल्मों (Aishwarya Abhishek Films Together) में काम किया है. वहीं शादी के बाद दोनों की फिल्म 'सरकार राज, और 'रावन' रिलीज हुई थी. दोनों को आज बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक माना जाता है.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)