Ponniyin Selvan I, Vikram Vedha Booking: रणबीर कपूर की फिल्‍म ‘ब्रह्‍मास्‍त्र’ की वजह से बॉक्‍स ऑफिस के दिन फिर से सुधरते नजर आ रहे हैं. बायकॉट ट्रेंड समेत कई अन्‍य कारणों से पिछली रिलीज कई फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर बुरी तरह पिटती दिखी थीं. अब लोग एक बार फिर से बड़ी संख्‍या में थियेटर्स का रुख करने लगे हैं. इसका फायदा यकीनन इस शुक्रवार रिलीज हो रही फिल्‍मों पर भी देखने को मिलेगा. एक साथ दो बड़ी फिल्‍में आ रही हैं. एक तरफ ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) है तो दूसरी तरफ ऐश्‍वर्या राय (Aishwarya Rai) की ‘पोन्नियन सेलवन 1’ (Ponniyin Selvan I).


30 सितंबर को रिलीज हो रही दोनों फिल्‍मों के बीच बॉक्‍स ऑफिस पर कड़ी टक्‍कर होने वाली है. हालांकि एडवांस बुकिंग की बात करें तो ऐश्‍वर्या की फिल्‍म आगे निकल चुकी है.


मणि रत्‍नम निर्देशित फिल्‍म ‘पोन्नियन सेलवन 1’ की कहानी चोल साम्राज्‍य पर आाधारित है और यह कितनी भव्‍य तरीके से बनाई गई है इसकी झलक ट्रेलर में लोगों ने देख ली है. ऐश्‍वर्या ने राजकुमारी नंदिनी का किरदार निभाया है और इसमें विक्रम, कार्थी, जयम रवि जैसे कई बड़े साउथ एक्‍टर्स हैं. फिल्‍म मूल रूप से तमिल में बनाई गई है और इसे डब कर हिंदी समेत दूसरी साउथ की भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है.


‘पोन्नियन सेलवन 1’ की एडवांस बुकिंग 


एडवांस बुकिंग की बात करें तो साउथ में ‘पोन्नियन सेलवन 1’ को लेकर लोगों में गजब का क्रेज देखने को मिला. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार को फिल्‍म की लिमिटेड एडवांस बुकिंग शुरू हुई और कुछ ही समय में सभी शो हाउसफुल हो गए. ऐसे में मॉर्निंग शो रखने पड़े. अब चेन्‍नई में हालत ये है कि सुबह साढ़े चार बजे के भी सभी शो फुल हो चुके हैं.


बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह तक ‘पोन्नियन सेलवन 1’ के एक लाख 75 हजार से ज्‍यादा टिकट एडवांस में बुक हो चुके हैं. ऐसे में फिल्‍म ने एडवांस बुकिंग से साउथ में तीन करोड़ रुपये से ज्‍यादा का ग्रॉस कलेक्‍शन कर लिया है. ये सिर्फ साउथ का आंकड़ा है. हिंदी वर्जन के लिए अभी कुछ ही जगहों पर बुकिंग शुरू हुई है. इनमें अहमदाबाद और मुंबई जैसे शहर शामिल हैं.


'विक्रम वेधा' की एडवांस बुकिंग 


‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) की बात करें तो यह एक हिंदी फिल्‍म है, इसलिए उत्‍तर भारत में इसे ज्‍यादा स्‍क्रीन मिल सकती है. एडवांस बुकिंग की बात करें तो, सोमवार सुबह तक फिल्‍म के करीब 17 हजार टिकट बिके हैं. ऐसे में इसका ग्रॉस कलेक्‍शन 45 लाख के आसपास बताया जा रहा है. फिल्‍म में सैफ अली खान जैसे दमदार अभिनेता भी हैं. ट्रेलर भी लोगों को काफी पसंद आया है. अब असल में बॉक्‍स ऑफिस पर कौन बाजी मारता है, ये तो 'विक्रम वेधा' और ‘पोन्नियन सेलवन 1’ (Ponniyin Selvan I) के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा. 


यह भी पढ़ें:- 


अक्षय कुमार ने बेटी की बर्थडे पार्टी में ऐसे की मस्ती, Inside Video हो गया वायरल


Ram Setu Teaser: अक्षय कुमार की फिल्‍म 'राम सेतु' का दमदार टीजर रिलीज, एक्‍शन-रोमांच से है भरपूर