Aishwarya Rai Remove Bachchan Surname: ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. फिलहाल अभिनेत्री अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी समय से सुर्खियों में छाई हुई हैं. दरअसल ऐश्वर्या राय के पति अभिषेक संग तलाक के रूमर्स फैले हुए हैं. इन सबके बीच अब एक्ट्रेस ने इन अफवाहों को एक बार फिर हवा दे दी है दरअसल ऐश्वर्या ने अपने नाम से ‘बच्चन’ सरनेम हटा लिया है.


क्या ऐश्वर्या राय ने हटा लिया ‘बच्चन’ सरनेम?
बता दें कि ऐश्वर्या राय ने हाल ही में दुबई में ग्लोबल वुमेन फोरम कार्यक्रम में शिरकत की थी. यहां उन्होंने महिला सशक्तिकरण को लेकर जोश से बात की. इस दौरान एक्ट्रेस के लुक की काफी तारीफ हुई. ऐश्वर्या ने इवेंट के लिए ब्लू कलर की ड्रेस पहनी थी जिसमें एक ट्रेल भी थी. एक्ट्रेस ने इसके साथ एक एम्ब्राइडरी वाली जैकेट भी पेयर की थी. इन सबके बीच इवेंट के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या ने मंच पर जैसे ही कदम रखा,बैकग्राउंड में एक बड़ी स्क्रीन पर उनका नाम "ऐश्वर्या राय" और प्रोफेशनल ‘इंटरनेशनल स्टार." लोगों ने  इस वीडियो के वायरल होने के बाद जो बात नोटिस की वो ये है कि ऐश्वर्या राय के नाम के साथ बच्चन सरनेम नहीं था.


 






इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ऐश्वर्या राय का सरनेम बच्चन ही है
इसी के साथ एक बार फिर नेटिजन्स ने ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादीशुदा जिंदगी में अनबन की अटलकलें लगाना शुरू कर दिया है. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि ऐसा गलती से हुआ होगा. वहीं बता दें कि ऐश्वर्या राय के इंस्टाग्राम अकाउंट प्रोफाइल पर एक्ट्रेस का नाम "ऐश्वर्या राय बच्चन" है. इससे साफ  है कि ऐश्वर्या ने ऑफिशियली अपने नाम के आगे से बच्चन सरनेम नहीं हटाया है.


कैसे फैले ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक के रूमर्स
पिछले कुछ समय से ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते को लेकर अटकलें जोरों पर हैं. दरअसल इस साल की शुरुआत में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में दोनों अलग-अलग पहुंचे थे जिसके बाद चर्चा तेज हो गई की इनकी शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही हैं.वहीं हाल ही में  ऐश्वर्या द्वारा अपनी बेटी आराध्या के बर्थडे की तस्वीरें शेयर की गई थीं जिनमें अभिषेक सहित बच्चन परिवार का कोई भी सदस्य नहीं दिखा था, जिससे इस जोड़ी के तलाक के रूमर्स को और हवा मिल गई थी.


ये भी पढ़ें:-I Want To Talk Box Office Collection Day 6: 40 करोड़ का बजट और 6 दिन में 2 करोड़ भी नहीं कमा पाई ‘आई वांट टू टॉक’, मेकर्स के डूबे करोड़ों