Aishwarya Rai On Rejecting Happy New Year: ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. वहीं ऐश्वर्या सिलेक्टिव रोल्स करने के लिए भी जानी जाती हैं. उन्होंने अपने करियर में ट्रॉय, मुन्नाभाई एमबीबीएस, भूल भुलैया और क्रश सहित कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के ऑफर भी ठुकरा दिए थे.


ऐश्वर्या द्वारा रिजेक्ट की गई फिल्मों में से एक फराह खान की हैप्पी न्यू ईयर भी थी जो बॉक्स ऑफिस पर सेमी हिट रही थी. इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण के साथ ही ऐश्वर्या के पति अभिषेक बच्चन भी थे. वहीं एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने इस फिल्म को ठुकराने की वजह का खुलासा किया था.


ऐश्वर्या ने क्यों ठुकराई थी 'हैप्पी न्यू ईयर' ? 
वहीं एनडीटीवी के साथ एक पुराने इंटरव्यू में  ऐश्वर्या ने फिल्म को छोड़ने के अपने फैसले के बारे में बात की थी. एक्ट्रेस ने कहा था, "हां, मुझे फिल्म ऑफर की गई थी, और यह काफी मजेदार जर्नी थी," ऐश्वर्या क्लियर करते हुए, “मुझे पता था कि इसे करने में हमें बहुत मजा आएगा और यह एक मजेदार एक्सपीरियंस होगा.


लेकिन ये फिल्म मेरे और अभिषेक दोनों के लिए काम नहीं करती क्योंकि हमारी एक-दूसरे के साथ जोड़ी नहीं बनाई जाती. हीस्ट कॉमेडी में  दीपिका पादुकोण की जोड़ी शाहरुख खान के साथ थी, जबकि अभिषेक बच्चन के अपोजिट रोमांटिक जोड़ी नहीं थी तो सच में ये बहुत अजीब हो जाता कि फिल्म में मेरी अभिषेक के फिलम में रहते हुए किसी और के साथ जोड़ी बनती. इसलिए इस फिल्म को मैंने ना कह दिया था.”




ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक के रूमर्स फैले हुए हैं
बता दें कि ऐश्वर्या राय को आखिरी बार मणिरत्नम द्वारा निर्देशित साल 2023 में आई पोन्नियिन सेलवन 2 में स्क्रीन पर देखा गया था. इसके बाद वे किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आई हैं. फिलहाल एक्ट्रेस चुनिंदा फिल्में ही कर रही हैं. हालांकि ऐश्वर्या और अभिषेक अपने तलाक के रूमर्स को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी अभिषेक और ससुराल वालों से अनबन की अफवाहें उड़ती रहती हैं. हाल ही में अभिषेक ने तलाक रूमर्स पर विराम लगाते हुए कहा था कि वे अभी भी शादीशुदा हैं.


बता दें कि अभिषेक और ऐश्वर्या ने साल 2007 में शादी की थी. इनकी 12 साल की बेटी आराध्या बच्चन है.


यह भी पढ़ें:  Stree 2 Box Office Collection Day 8: 'स्त्री 2' के कहर से थर्राया बॉक्स ऑफिस, 8वें दिन की कमाई भी रही शानदार, 300 करोड़ से है बस इंचभर दूर