जब Aishwarya Rai ने भरी भीड़ में अभिषेक को गुस्से में दिखाईं आखें, नव्या नंदा से भी किया बुरा बर्ताव
Aishwarya -Abhishek: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है. इस वीडियो में ऐश्वर्या पति अभिषेक से नाराज दिख रही हैं और उन्हें आंखे दिखाती नजर आ रही हैं.
Aishwarya Rai On Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल माने जाते हैं. दोनों की केमिस्ट्री को फैंस बेहद पसंद करते हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ऐश्वर्या अपने हसबैंड अभिषेक और नव्या नवेली नंदा से थोड़ी चिढ़ी हुई और खफा-खफा सी नजर आ रही हैं. ऐश्वर्या की अभिषेक से नाराजगी का वीडियो बेतहाशा शेयर किया जा रहा है जिसके बाद ऐश को उनके बिहेवियर की वजह से ट्रोल भी किया जा रहा है.
ऐश्वर्या ने भरी भीड़ में अभिषके को दिखाई आंखें
वायरल हो रहा वीडियो अभिषेक की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स के कबड्डी मैचों में से एक का है. इस छोटी सी क्लिप में ऐश्वर्या को बेटी अराध्या के साथ बाकी लोगों में बैठे देखा जा सकता है. इसी दौरान अभिषेक ऐश्वर्या से कुछ कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन एक्ट्रेस पति की तरफ गुस्से में आंखें तरेरती हुई नजर आती हैं. इसके बाद ऐश्वर्या अभिषेक की भांजी नव्या के साथ भी रूखा बर्ताव करती नजर आती हैं. वीडियो में अभिषेक के करीबी दोस्त और एक्टर सिकंदर खेर और पूजा हेगड़े भी नजर आ रहे हैं.
कई बार ऐश और अभिषेक पब्लिकली एक दूसरे से नजर आए नाराज
वैसे ये पहली बार नहीं है जब ऐश और अभिषेक ने पब्लिकली एक दूसरे के लिए गुस्सा दिखाया हो. इससे पहले सुभाष घई की बर्थडे पार्टी के दौरान भी ऐश्वर्या अभिषेक से खफा ही नजर आई थीं. वहीं एक बार अभिषेक ऐश को पैपराजी के लिए पोज देते समय गुस्से में छोड़कर चले गए थे. इस बात के लिए दोनों को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल होना पड़ा था.
Aishwarya rolls eyes at Abhishek then snaps at Navya 🤣 🤣
by u/asamshah in BollyBlindsNGossip
ऐश्वर्या-अभिषेक वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या की 'पोन्नियन सेल्वन 2 रिलीज होने के लिए तैयार है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया था. वहीं फिल्म 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं अभिषेक बच्चन जल्द ही आर बाल्की की फिल्म 'घूमर' में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: Salman Khan को धमकी देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, कंट्रोल रूम में फोन कर कही थी ये बात