Aishwarya Rai Film: ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. ऐश्वर्या ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐश्वर्या कभी सुनील शेट्टी की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली थी लेकिन ये फिल्म कभी रिलीज नहीं हुई? चलिए जानते हैं इसकी वजह क्या थी?


तमिल फिल्म से ऐश्वर्या के एक्टिंग करियर की हुई थी शुरुआत
ऐश्वर्या राय  ने 1994 में मिस वर्ल्ड पेजेंट जीता था. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में एंट्री की.  ऐश्वर्या राय ने 1997 में तमिल फिल्म ‘इरुवर’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. ये पॉलिटिकल ड्रामा एम.जी.रामचंद्रन, एम.करुणानिधि और जे.जयललिता की लाइफ से इंस्पायर था. फिल्म में ऐश्वर्या के अलावा मोहनलाल, प्रकाश राज, रेवती, गौतमी, तब्बू और नासर ने भी अहम रोल प्ले किया था.


बॉलीवुड में सुनील शेट्टी की फिल्म से करने वाली थीं डेब्यू
इसके बाद ऐश्वर्या ने बॉलीवुड में 1997 की रोमांटिक ड्रामा ‘और प्यार हो गया’ से बॉबी देओल के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि, उनकी पहली फिल्म सुनील शेट्टी के साथ ‘हम बच्चे हैं एक डाल के’ नाम से थी. फिल्म निर्माता राहुल ढोलकिया ने हाल ही में एक इंटरव्यू में यह दिलचस्प बात शेयर की है.


मैशेबल इंडिया पर सीरीज द बॉम्बे ड्रीम पर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा से बात करते हुए, रईस के निर्देशक ने कहा, "मैंने हम पंछी हैं एक डाल के नाम की फिल्म के लिए प्रोडक्शन का काम संभाला था. यह ऐश्वर्या राय की सुनील शेट्टी के साथ पहली फिल्म थी, जो कभी रिलीज नहीं हुई. इसका निर्देशन शशिलाल नायर ने किया था और राहुल गुप्ता प्रोड्यूसर थे और मैं उसके लिए प्रोडक्शन संभाल रहा था और एक चीज जो मैंने सीखी वह यह थी कि एक निर्देशक को क्या नहीं करना चाहिए. वहां की घटनाएं बहुत बेवकूफी भरी हैं.”


इस वजह से अटकी थी ‘हम पंछी हैं एक डाल के’
राहुल ने आगे कहा, "वे बेस्ट यूनिट और क्रू चाहते थे, इसलिए मैंने उन्हें फिल्म इंडिपेंडेंस डे के एक्शन डायरेक्टर का नाम सुझाया था. निर्देशक का अहंकार दूसरे लेवल का ही था, लेकिन इस तरह का रवैया अमेरिका में काम नहीं करता है. डायरेक्टर ग्रैंड कैन्यन में एक एक्शन सीक्वेंस शूट करना चाहते थे.  वह चाहते थे कि चट्टानें एक कमरे के आकार की हों, उन्होंने उस साइज के 1000 चट्टानें मांगीं और जब उनसे पूछा गया कि उस सीन के लिए उन्हें कितने टेक लगेंगे, तो वह नाराज हो गए. डायरेक्टर की इन हरकतों की वजह से  हम पंछी हैं एक डाल के अटक गई थी.”


 






‘और प्यार हो गया’ से ऐश्वर्या ने किया था बॉलीवुड में डेब्यू
‘हम बच्चे हैं एक डाल के’ कभी रिलीज़ नहीं हुई. वहीं ‘और प्यार हो गया’ एक कमर्शियल फ्लॉप थी. फिर भी ऐश्वर्या राय भारतीय सिनेमा में सुपरस्टार बन गईं. उनकी पिछली दो फिल्में पोन्नियिन सेलवन I और II - उनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में साबित हुई थी. दोनों फिल्मों ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर 830 करोड़ रुपये की कमाई की.


ये भी पढ़ें- Ajay Devgan House Inside Pics: बेहद लैविश घर में रहते हैं काजोल-अजय, 'शिवशक्ति' की इनसाइड तस्वीरें देख खुली की खुली रह जाएंगी आंखें