Aishwarya Rai Love Affair: बात आज एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की जो अपनी फिल्मों के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर खासी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. हम आपको बताएंगे कि विवेक ओबेरॉय से ब्रेकअप के बाद जब ऐश्वर्या से उनका आमना-सामना हुआ था तब क्या हुआ था? इससे पहले आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय का अफेयर एक समय सलमान खान के साथ था. बताया जाता है कि फिल्म, ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या और सलमान खान (Salman Khan) एक-दूसरे के काफी करीब आ गए थे. इनके अफेयर के खूब चर्चे हुआ करते थे. हालांकि, सलमान खान का एग्रेसिव बर्ताव इनके रिश्ते को ले डूबा था. 
 
सलमान से अलग होने के बाद ऐश्वर्या राय की लाइफ में विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) की एंट्री हुई थी. हालांकि, सलमान को जैसे ही यह पता चला कि ऐश्वर्या और विवेक के बीच नजदीकियां बढ़ रहीं हैं तो सलमान ने एक दिन फ़ोन करके विवेक को ऐश्वर्या से दूर रहने के लिए धमका दिया था. इसके बाद हुआ ये कि विवेक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उनके और सलमान के बीच हुई सारी बातचीत को सार्वजनिक कर दिया था. इस घटना के बाद इंडस्ट्री में विवेक की काफी किरकरी हुई थी और ऐश्वर्या राय ने भी एक्टर से ब्रेकअप कर लिया था. 




 
विवेक से अलग होने के बाद ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से साल 2007 में शादी कर ली थी. अब किस्सा कुछ यूं है कि ऐश्वर्या अपने ससुर अमिताभ के साथ एक अवॉर्ड अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचीं हुईं थीं और फ्रंट रो में ही बैठी थीं.




इस बीच इस अवॉर्ड फंक्शन में विवेक का परफॉरमेंस हुआ. विवेक को सामने देख ऐश्वर्या काफी असहज हो गई थीं. वे कभी अपने बगल में बैठे डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा से बात करतीं तो कभी आगे पीछे देखती, कह सकते हैं कि इस दौरान ऐश्वर्या के लिए समय काटना मुश्किल हो गया था.


जब इस एक्ट्रेस के लिए Ranbir Kapoor ने छोड़ दिया था घर, ऋषि कपूर और नीतू को लगा था गहरा धक्का!


बाहुबली में Sridevi के ठुकराए रोल से स्टार बनीं साउथ एक्ट्रेस राम्या, शिवगामी के लिए नहीं थीं पहली पसंद