Aishwarya Rai ने ठुकराई थी 365 करोड़ की कमाई करने वाली ये फिल्म, जानें क्या थी वजह
Aishwarya Rai Bajirao Mastani: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने साल 2015 में संजय लीला भंसाली की हाई बजट फिल्म बाजीराव मस्तानी ठुकराई थी. किस्सा दिलचस्प है और शायद आपको पता भी न हो.
![Aishwarya Rai ने ठुकराई थी 365 करोड़ की कमाई करने वाली ये फिल्म, जानें क्या थी वजह Aishwarya Rai walked out of Bajirao Mastani due to salman Aishwarya Rai ने ठुकराई थी 365 करोड़ की कमाई करने वाली ये फिल्म, जानें क्या थी वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/29/abc228b47c4ba11c06949fca15f945101709212211153119_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aishwarya Rai Bajirao Mastani: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय से जुड़े तमाम किस्से सोशल मीडिया पर मौजूद हैं. इनमें से एक है सलमान खान के साथ एक्ट्रेस का ब्रेकअप. सलमान खान से ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई सुपहिट फिल्में दी हैं. लेकिन कहीं न कहीं सलमान से खराब हुए रिश्ते का खामियाजा एक्ट्रेस को भुगतना पड़ा है. ऐसा ही कुछ एक्ट्रेस के साथ 2015 में हुआ था. जब एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की सबसे हाई स्कोरिंग फिल्म को न कह दिया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 356 करोड़ की कमाई कर सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे.
एश्वर्या राय ने ठुकराया बड़ा ऑफर
आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’के लिए दीपिका पादुकोण से पहले एश्वर्या राय को चुना था. वो चाहते थे कि एश्वर्या राय इस फिल्म में लीड रोल प्ले करें. लेकिन एक्ट्रेस ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था. वहीं IMDB के मुताबिक इस फिल्म का अनाउंसमेंट साल 2003 में ही कर दिया गया था. लेकिन फिल्म की कास्टिंग के कारण ऐश्वर्या रॉय ने इस रोल को रिजेक्ट कर दिया था. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐश्वर्या राय को आखिर रणवीर सिंह से क्या समस्या हो सकती है. दरअसल रणवीर से पहले बाजीराव सिंघम के रोल के लिए सलमान खान को चुना गया था. ऐश्वर्या दोबारा सलमान खान के साथ बड़े पर्दे पर एक्टिंग ही करना चाहती थीं. इस वजह से उनके हाथ से ये फिल्म चली गयी.
SLB की पहली पसंद थी ऐश्वर्या राय
बात करें ‘बाजीराव मस्तानी’ फिल्म की सबसे पहली कास्ट की तो इस फिल्म में सलमान खान, ऐश्वर्या राय और भूमिका चावला लीड रोल में नजर आने वाले थे. कुछ कारणों से संजय लीला भंसाली ने फिल्म की पूरी कास्टिंग ही बदल दी. जिसके बाद फिल्म में रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण को कास्ट किया गया. फिल्म में इन एक्टर्स ने बड़ी ही बारीकी से अपने किरदारों को निभाया था. इस फिल्म को आज भी लोग देखना पसंद करते हैं.
SLB का नया बिग प्रोजेक्ट
बता दें जल्द ही बड़े पर्दे पर संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म हीरामंडी रिलीज होने वाली है. हीरामंडी गुजरे दौर की तवायफों की कहानी है जो कि रानियों की तरह जिंदगी जिया करती थीं. लेकिन समय के साथ उनकी जिंगदी बद से बदतर हो गयी. बता दें कि 'हीरामंडी' 8 एपिसोड्स की सीरीज है, जो जल्द नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इस वेब सीरीज की रिलीज डेट अब तक सामने नहीं आई है. इस वेबसीरीज में मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख लीड रोल में नजर आने वाली हैं.
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)