Rajinikanth 47th Years: फिल्म इंडस्ट्री में रजनीकांत ने तय किया 47 साल का सफर, बेटी ऐश्वर्या ने दी 'थलाइवा' को बधाई
Rajinikanth Film Career: साउथ सिनेमा के मेगास्टार रजनीकांत ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में 47 साल का सुनहरा सफर तय किया है.
![Rajinikanth 47th Years: फिल्म इंडस्ट्री में रजनीकांत ने तय किया 47 साल का सफर, बेटी ऐश्वर्या ने दी 'थलाइवा' को बधाई Aishwarya Rajinikanth celebrates his father Rajinikanth 47th year in film Industry Rajinikanth 47th Years: फिल्म इंडस्ट्री में रजनीकांत ने तय किया 47 साल का सफर, बेटी ऐश्वर्या ने दी 'थलाइवा' को बधाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/16/51eae0268b53724d9438343f623efaae1660645369126453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajinikanth 47th Year in Film Industry: साउथ सिनेमा जगत के दिग्गज सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) किसी अगल पहचान के मोहताज नहीं हैं. दुनियाभर में अपनी जबरदस्त एक्टिंग के दम पर गजब की फैन फॉलोइंग रखने वाले शिवाजी राव गायकवड़ यानी रजनीकांत ने 15 अगस्त के दिन अपने फिल्मी करियर के 47 साल पूरे किए हैं. इन 47 सालों में रजनीकांत ने साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक एक से एक हिट फिल्म दी है. इस बीच रजनीकांत के 47 साल के फिल्मी करियर के अवसर पर उनकी बेटी और मशहूर फिल्म डायरेक्टर ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajinikanth) ने पिता थलाइवा को अनोखे अंदाज में बधाई दी है.
बेटी ने रजनीकांत को दी स्पेशल बधाई
रजनीकांत फिल्म इंडस्ट्री का वो नाम हैं, जिनके स्टाइल का हर कोई दीवाना है. अपने बिंदास अंदाज और कमाल की एक्टिंग स्कील के लिए रजनीकांत का नाम देश के चुनिंदा सुपरस्टार में से एक हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि रजनीकांत ही वह स्टार हैं, जिन्होंने साउथ सिनेमा इंडस्ट्री को खास पहचान दिलाई है. इस बीच फिल्मों की दुनिया में 47 साल के बेहतरीन सफर पूरा करने के लिए सोशल मीडिया पर रजनीकांत को ढ़ेर सारी बधाईयां दी जा रही हैं. इस बीच उनकी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने भी अपने पापा को इस खास उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी हैं. ऐश्वर्या ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर रजनीकांत की कुछ शानदार फोटो को शेयर करते हुए लिखा है कि- आजादी के 76 साल बलिदानों को नमन, संघर्ष और ताकत भारतीय होने पर गर्व है. साथ ही रजनीस्म के 47 साल पूरे, सरासर मेहनत, लगन और समर्पण. आपकी बेटी होने पर गर्व महसूस होता है पापा.
View this post on Instagram
रजनीकांत के दमदार 47 साल
दरअसल सन 1975 में रजनीकांत (Rajinikanth) ने कन्नड़ डायरेक्टर पुत्तम कंगल की फिल्म कथा संगम से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. हालांकि इस फिल्म में रजनीकांत का रोल बहुत छोटा सा था. लेकिन इसके बाद रजनीकांत का फिल्मी करियर तेज रफ्तार से ऊंचाई के पहाड़ पर चढ़ा. जिसके तहत रजनीकांत ने हिंदी, तेलुगू और कन्नड सिनेमा जगत में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. अपने 47 साल (Rajinikanth 47th Year) के शानदार फिल्मी करियर के दौरान रजनीकांत ने 150 से अधिक फिल्मी की है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)