नई दिल्ली: नीरज पांडे के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अय्यारी’ में बेहतरीन कलाकारों का जमावड़ा होने के बावजूद ये सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. फिल्म ने रिलीज के पहले चार दिनों में सिर्फ 13.19 करोड़ रुपए की कमाई की है. लेकिन ऐसा नहीं है कि भारतीय सिनेमाप्रेमी थिएटर का रुख नहीं कर रहे हैं. दर्शक थिएटर जा तो रहे हैं लेकिन ‘अय्यारी’ के मुकाबले हॉलीवुड की हालिया रिलीज 'ब्लैक पैंथर’ को देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.



ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि मनोज बाजपेयी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, नसीरउद्दीन शाह और रकुल प्रीत जैसे कलाकारों वाली फिल्म ‘अय्यारी’ और हॉलीवुड की ‘ब्लैक पैंथर’ एक साथ ही रिलीज हुई. ‘ब्लैक पैंथर’ ने (गुरुवार के प्रीव्यू को मिलाकर) अब तक 22.62 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है.


 


समीक्षकों से मिले स्टार्स के मामले में भी अय्यारी फेल साबित हुई और अब फिल्म थिएटर में दर्शकों के लिए भी तरस रही है.

 



यहां देखें ‘अय्यारी’ का Day Wise कलेक्शन


पहले दिन   : 3.36 करोड़ रुपए


दूसरे दिन   : 4.05 करोड़ रुपए


तीसरे दिन  : 4.35 करोड़ रुपए


चौथे दिन   : 1.43 करोड़ रुपए


कुल कमाई : 13.19 करोड़ रुपए


अय्यारी भारत में 1754 स्क्रीन और विदेशों में 396 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. कुल मिलाकर वर्ल्डवाइड ये फिल्म 2150 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. इस फिल्म की रिलीज काफी दिनों से टल रही थी. पहले ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन फिर पद्मावत की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट होते ही इसे आगे 9 फरवरी के लिए खिसका दिया गया. फिर 9 फरवरी 'पैडमैन' की रिलीज डेट आ गई और फिर इसे 16 फरवरी को फाइनली रिलीज किया गया है.


इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह, कुमुद मिश्रा, नसीरूद्दीन शाह, आदिल हुसैन और पूजा चोपड़ा भी हैं. इससे पहले ‘ए वेडनेसडे’, ‘बेबी’ और ‘स्पेशल 26’ जैसी फिल्में बनाने वाले नीरज पांडे ने इस फिल्म से काफी निराश किया है.


एबीपी न्यूज़ ने इस फिल्म को 2.5 स्टार देते हुए लिखा है, ''इस फिल्म में कश्मीर से लेकर आर्म्स डील में हो रहे घोटाले और भ्रष्टाचार जैसे कई बड़ें मुद्दों पर बात की गई गई है. यही वजह है कि ये फिल्म अपनी किसी भी बात को अच्छे से बयां नहीं कर पाती है. ऐसा लगता है कि हम टुकड़ों में फिल्म देख रहे हैं. ये फिल्म क्लाइमैक्स में फुस्स निकलती है. दमदार एक्टर्स की भरमार होने के बाद भी ये फिल्म कोई असर नहीं छोड़ पाती है.'' यहां पढे़ं पूरा मूवी रिव्यू- नीरज पांडे की 'अय्यारी' में दम नहीं है.