एक्सप्लोरर
Advertisement
'पैडमैन' के बाद सिद्धार्थ - मनोज की 'अय्यारी' भी नहीं होगी पाकिस्तान में रिलीज!
'पैडमैन' की तरह इस फिल्म को भी पाकिस्तान में रिलीज नहीं किया जा सकेगा.
नई दिल्ली: नीरज पांडे की फिल्म "अय्यारी" आज देशभर में रिलीज हो चुकी हैं. तमाम विवादों और दो बार रिलीज डेट टलने के बाद फिल्म ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दी है. लेकिन 'पैडमैन' की तरह इस फिल्म को भी पाकिस्तान में रिलीज नहीं किया जा सकेगा.
सूत्रों के अनुसार,"पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने निर्णय लिया है कि वह पाकिस्तान में नीरज पांडे की फ़िल्म "अय्यारी" को रिलीज नहीं करेंगे और इसकी वजह है फ़िल्म का भारतीय सेना पर आधारित होना है."
इससे पहले भी 'एक था टाइगर', 'बेबी', 'नाम शबाना', 'रुस्तम', 'टाइगर ज़िंदा है' जैसी तमाम फ़िल्मो को पाकिस्तान में बैन किया गया था. अक्सर देशभक्ति और भारतीय सेना पर आधारित फ़िल्मों को पाकिस्तान में रिलीज करने से पहले ही खारिज कर दिया जाता है और अब सूची में सेना की पृष्ठभूमि पर आधारित नीरज पांडे की अय्यारी भी शामिल हो गयी है जिसे पाकिस्तान में रिलीज करने से मना कर दिया है.
आपको बता दें कि फिल्म अय्यारी में मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अहम भूमिकाओं में हैं. इनके अलावा 'अय्यारी' में अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह, राकुल प्रीत सिंह, पूजा चोपड़ा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे. शीतल भाटिया, धवल जयंतीलाल गड़ा द्वारा निर्मित मोशन पिक्चर कैपिटल आज 16 फरवरी 2018 को देशभर में रिलीज हो चुकी हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
अविनाश कुमारऑथर, पैरेंट इन एडॉप्शन
Opinion