Nysa Devgan विदेश में दोस्तों के साथ मना रही हैं छुट्टियां, समुद्र किनारे से सामने आया उनका ये खूबसूरत वीडियो
Nysa Devgan Video: न्यासा देवगन इन दिनों ग्रीस में दोस्तों के साथ छुट्टियां मना रही हैं. न्यासा के फ्रेंड ने उनका एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो समुद्र किनारे खूबसूरत अंदाज में नजर आ रही हैं.
Nysa Devgan Mykonos Vacation Video: अजय देवगन (Ajay Devgan) और काजोल (Kajol) की लाडली बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgan) इन दिनों अपने दोस्तों के साथ यूरोप घूम रही हैं. हाल ही में मायकोनोस से उनका एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है. न्यासा के क्लोज फ्रेंड ओरहान अवतरमणि ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ये वीडियो शेयर किया था, जिसमें न्यासा अपने दोस्तों के साथ समुद्र किनारे डिनर करती नजर आ रही हैं.
यूरोप में छुट्टियां मना रही हैं न्यासा देवगन
शॉर्ट वीडियो में न्यासा हाथ में वाइन का ग्लास थामे पोज देती नजर आ रही हैं. ये वीडियो मायकोनोस के लिटिल वेनिस में सनसेट के दौरान का है, जब दोस्तों के साथ न्यासा डिनर करती नजर आईं. टेबल पर समुद्र का खूबसूरत नजारा इंज्वॉय करती न्यासा के इस वीडियो को शेयर करने के साथ ओरहान ने लिखा, 'स्पेगेटी डिनर. मेरे बेस्ट फ्रेंड न्यासा देवगन के साथ और अब तक की सबसे अच्छी फोटो.'
View this post on Instagram
दोस्तों के साथ पार्टी करती नजर आईं न्यासा देवगन
इस महीने की शुरुआत में न्यासा नीदरलैंड्स के एम्सटर्डम गई थीं, जहां उनकी मुलाकात जाह्नवी कपूर और वरुण धवन से हुई, जो अपनी आगामी फिल्म 'बवाल' की शूटिंग कर रहे थे. उनके साथ नताशा दलाल भी मौजूद थीं. जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर इन फोटोज को शेयर किया था. वहीं एम्सटर्डम से पहले न्यासा अपने दोस्तों के साथ स्पेन में थीं और उससे पहले लंदन. लंदन में दोस्तों के साथ उनकी पार्टी की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थीं.
न्यासा देवगन (Nysa Devgan) काजोल और अजय देवगन की सबसे बड़ी बेटी हैं. उनका एक भाई युग है. न्यासा इन दिनों स्विट्जरलैंड में ग्लियोन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन से इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी की पढ़ाई कर रही हैं. न्यासा बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर रहती हैं, बावजूद इसके वो चर्चा में बनी रहती हैं. उनकी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है और उनके चाहने वाले भी खूब हैं.
ये भी पढ़े: