बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म को लेकर दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. हाल ही में उन्होंने आज तक को एक इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए हैं.
इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया, "1971 में इंदिरा गांधी देश की प्रधानमंत्री थीं. उनके नेतृत्व में हमने किस प्रकार की बड़ी कामयाबी हासिल की और आजतक हिंदुस्तान उस बात का जश्न मनाता है. फिर बाद में हमने देखा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए उरी में जो सर्जिकल स्ट्राइक हुई, उसमें पीएम नरेंद्र मोदी का नेतृत्व था. अगर आपका नजरिया जानना चाहें तो दोनों में से ज्यादा सशक्त कौन था?”
इसपर अजय ने कहा, "आप दोनों की तुलना नहीं कर सकते. उस समय इंदिरा गांधी ने जो किया वो सही थी और अब जो पीएम मोदी कर रहे हैं, वो भी सही हैं. दोनों के शासन काल में परिस्थितियां अलग अलग रही हैं."
इसके बाद अजय ने बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि अगर एक ऐसी स्थित दी जाए और उसमें दो लोगों को शामिल किया जाए. इसके बाद आप ये सवाल कर सकती हैं कि किसने बेहतर किया. लेकिन अभी की स्थिति बिल्कुल अलग है.
अजय से पूछा गया ये अहम सवाल
अजय से आगे पूछा गया, "हाल के समय में आपने देशभक्ति फ़िल्में ज्यादा की हैं. इसके पीछे क्या रीजन है?" इसपर उन्होंने कहा, "मैंने पिछली बार फिल्म 'तन्हाजी' में काम किया था. मुझे लगता है कि जब हम इतिहास पढ़ते हैं तो हमें कई ऐसे लोगों के बारे में पता चलता है, जो हमारे देश और समाज के लिए कुछ बेहतर किया हो. हमें इंस्पिरेशन वहीं से मिलती है.
वतन के लिए जान देने वाले शहीदों को नमन, Ajay Devgan ने परिवारों को किया सम्मानित
ये भी पढ़ें :-
Nora Fatehi से झड़प के बाद Bharti Singh ने डांसिंग क्वीन को 'घसीटा' जमीन पर, आप भी देखें वायरल Video