पुलिसकर्मियों और डॉक्टर्स पर हो रहे हमलों पर फूटा अजय देवगन का गुस्सा, दिया ये बयान
देश में कई जगह से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिनमें कोरोना वॉरियर्स को लोगों की नफरत का शिकार हो रहे हैं. इसी को लेकर अब बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन ने अपनी नाराजगी जाहिर की है.
![पुलिसकर्मियों और डॉक्टर्स पर हो रहे हमलों पर फूटा अजय देवगन का गुस्सा, दिया ये बयान ajay devgan is not happy with the way people treating police and doctors पुलिसकर्मियों और डॉक्टर्स पर हो रहे हमलों पर फूटा अजय देवगन का गुस्सा, दिया ये बयान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/13132444/ajay.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देश में कई जगह से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिनमें कोरोना वॉरियर्स को लोगों की नफरत का शिकार हो रहे हैं. कई मामले ऐसे आए हैं जिनमें डॉक्टर्स और पुलिसकर्मियों को लोगों की हिंसा का शिकार होना पड़ा है. इसी को लेकर अब बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. उनका कहना है कि देश कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है और ऐसे वक्त में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमलों की खबरों से वह ‘निराश’ हैं.
अजय देवगन ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट किया,‘‘ऐसी रिपोर्ट पढ़कर निराश और क्रोधित हूं कि ‘पढ़े लिखे’ लोग निराधार अनुमान लगा कर अपने पड़ोस में रहने वाले चिकित्सकों पर हमले कर रहे हैं. ऐसे असंवेदनशील लोग सबसे बुरे अपराधी हैं. सुरक्षित रहिए,घरों में रहिए.’’
DISGUSTED & ANGRY to read reports of “educated” persons attacking doctors in their neighbourhood on baseless assumptions. Such insensitive people are the worst criminals😡#StaySafeStayHome #IndiaFightsCorona
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 12, 2020
अजय देवगन का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब उनसे पहले बॉलीवुड के कई कलाकार देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड-19 से लोगों को बचाने में लगे चिकित्सकों तथा अग्रिम मोर्चों पर तैनात कर्मियों पर पथराव, उनके साथ मारपीट करने की घटनाओं की निंदा कर चुके हैं. इससे पहले ऋषि कपूर, जावेद अख्तर, हेमामालिनी, परेश रावल जैसे कलाकार चिकित्सकों पर हमलों की निंदा कर चुके हैं.
हाल ही में हेमा मालिनी ने ये वीडियो शेयर करते हुए लोगों से अपील की कि वो इस संकट की घड़ी में देश की सेवा में लगे लोगों का सम्मान करें.
इससे पहले ऋषि कपूर ने भी ट्वीट करते हुए लोगों से अपील की थी कि वो हेल्थ सेक्टर में लगे लोगों के साथ ऐसा बर्ताव न करें.
An appeal 🙏 to all brothers and sisters from all social status and faiths. Please don’t resort to violence,stone throwing or lynching. Doctors,Nurses,Medics, Policemen etc..are endangering their lives to save you. We have to win this Coronavirus war together. Please. Jai Hind!🇮🇳
— Rishi Kapoor (@chintskap) April 2, 2020
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)