Ajay Devgan Love Story in Hindi: हीरोईन चाहे किसी भी दौर की क्यो ना रही हों. इनके बीच कैट फाइट के चर्चे अक्सर हुए. 70 के दशक से लेकर आज तक ये ट्रेंड चलता आ रहा है. कभी फीस को लेकर, कभी फिल्मों को लेकर तो कहीं ड्रेस को लेकर लेकिन 90 के दशक में दो एक्ट्रेस के बीच कैट फाइट हुई ब्वॉयफ्रेंड को लेकर. और इस लव ट्राएंगल केस चर्चे तब भी खूब हुए और आज भी खूब होते हैं. ये किस्सा था अजय देवगन (Ajay Devgan), रवीना टंडन (Raveena Tandon) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) से जुड़ा हुआ.


जब रवीना को छोड़ करिश्मा के दीवाने हुए अजय देवगन
कहा जाता है कि ये बात उस दौर की है जब अजय देवगन (Ajay Devgan) एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) को छोड़ करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के दीवाने हो गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि पहले अजय देवगन और रवीना टंडन (Ajay Devgan and Raveena tendon) एक दूसरे से प्यार करते थे. उस वक्त वो कई फिल्मों में नजर आए थे और तभी उनका प्यार परवान चढ़ा लेकिन जब अजय देवगन करिश्मा (Ajay Devgan Karisma Kapoor) संग फिल्म करने लगे तो वो उनके करीब जाने लगे. उस वक्त मीडिया में खबरें छपने लगीं कि अजय देवगन करिश्मा कपूर को डेट कर रहे हैं. ये बात जब रवीना टंडन को पता चली. तो उन्हें ये बर्दाश्त नहीं हुआ और तभी से वो करिश्मा कपूर से खार खाने लगीं. 




ताक पर लगा दिया था करियर
उस वक्त करिश्मा कपूर और रवीना टंडन (Karisma Kapoor and Raveena Tandon) एक साथ अंदाज अपना - अपना फिल्म साइन कर चुके थे. कहा जाता है कि इस फिल्म के दौरान दोनों के बीच नफरत का आलम ये था कि दोनों एक दूसरे से बात तक नहीं करती थीं. और इसकी वजह से फिल्म के डायरेक्टर को फिल्म पूरी करने में खासी दिक्कतें भी आईं. उस वक्त मीडिया में इनकी खबरें खूब छाई रहतीं. कहा तो ये भी जाता है कि एक गाने की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच हाथापाई तक हो गई थी. ये फिल्म थी आति जिसमें दोनों को गाने पर डांस करना था लेकिन डांस के बीच दोनों झगड़ने लगीं. हालांकि दिलचस्प बात ये थी कि अजय देवगन ने करिश्मा और रवीना दोनों से ही प्यार की खबरों को कभी स्वीकार नहीं किया. उन्होंने हमेशा ही इन दोनों अभिनेत्रियों को अपना दोस्त बताया.  


ये भी पढ़ेंः