Video: अजय देवगन के बेटे ने 7 साल की उम्र में किए ऐसे स्टंटस, टाइगर को भी छोड़ा पीछे
नई दिल्ली: पूरे देश में इन दिनों फिटनेस चैलेंज जोरो पर है. केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर के इस चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए अभी तक कई सारे बॉलीवुड स्टार्स ने अपने जिम वर्कआउट और फिटनेस के वीडियोज शेयर किए हैं. अब इस कड़ी में स्टार्स के बच्चे भी शामिल होते नजर आ रहे हैं. हाल ही में अभिनेता अजय देवगन के बेटे युग का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो इस उम्र में हैरान कर देने वाले स्टंट्स करते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि युग का ये वीडियो पापा अजय देवगन ने खुद ट्विटर के जरिए साझा किया है. युग अभी 7 साल के ही हैं लेकिन वो जो स्टंट्स कर रहे हैं. उन्हें देखकर फैंस का कहना है कि वो इस उम्र में ही स्टंट के मामले में टाइगर श्रॉफ को भी पीछे छोड़ने वाले हैं. अजय देवगन ने अपने फिटनेस चैलेंज वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं किया
Yug Devgan challenges Young India for #HumFitTohIndiaFit Fitness Challenge.@narendramodi @Ra_THORe pic.twitter.com/tNbMvUciwU
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) May 28, 2018
ऐसे में युग का ये वीडियो देखने के बाद तो सआफ है कि वो काफी समय से इन सब की ट्रेनिंग ले रहे हैं. फिटनेस के मामले में युग पापा पर ही गए हैं. अजय देवन को भी पिल्मों के जबरदस्त स्टंट्स करते देखा जा चुका है. 'सिंघम' और 'शिवाय' जैसी फिल्मों में अजय देवगन ने अपने एक्शन से सभी का दिल जीत लिया है.
Video: सलमान की झलक पाने के लिए बेकाबू हुए फैंस, आयुष्मान को धक्का दे चिल्लाने लगे भाई-भाई
इस मामले में उनके बेटे उनसे भी चार कदम आने निकलते नडर आ रहे हैं. अजय के पोस्ट करते ही युग का ये वीडियो सोसल मीडिया पकर वायरल हो गया है. फैंस इसे शेयर करते नहीं थक रहे हैं. इसके साथ ही कमेंट बॉक्स में सभी उनकी काफी तारीफें भी कर रहे हैं. फिल्मों की बात करें को अजय देवगन आखिरी बार फिल्म 'रेड' में नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.
In Pics: सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने से पहले दिशा ने दिखाया हॉट अवतार