अजय देवगन की फिल्म की 'दे दे प्यार दे' का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया गया. ट्रेलर के रिलीज होते ही फिल्म में आलोकनाथ को लिए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर अजय देवगन को ट्रोल किया जाने लगा. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर भी अजय देवगन से इसे लेकर सवाल किया गया.


अजय देवगन ने आलोकनाथ को फिल्म में लिए जाने को लेकर कहा कि जिस वक्त आलोकनाथ पर ये आरोप लगे थे फिल्म उससे पहले ही पूरी की जा चुकी थी. उन्होंने कहा, मुझे लगता है ये सही जगह नहीं इसके बारे में बात करने की लेकिन जिनकी आप बात कर रहे हैं उनपर ये आरोप लगने से काफी पहले ही हमारी फिल्म कंप्लीट हो चुकी थी.



आपको बता दें कि मीटू मूवमेंट के दौरान विनता नंदा ने आलोकनाथ पर रेप और शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद खूब बवाल मचा था. अब आलोकनाथ को अजय देवगन की फिल्म में देखकर लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करना शुरू कर दिया.


मजेदार है फिल्म का ट्रेलर


फिल्म में एक बार फिर अजय देवगन अपनी कॉमिक टाइमिंग से फैंस को गुदगुदाते नजर आएंगे. कुल 3 मिनट 17 सेकेंड के इस ट्रेलर में आपको रोमांस और कॉमेडी दोनों ही भरपूर देखने को मिलेगा. फिल्म की कहानी एक ऐसे कपल की है जो कई साल पहले एक दूसरे से अलग हो गए हैं. तब्बू और अजय देवगन काफी साल पहले एक दूसरे अलग हो गए और उनके दो बच्चे हैं.


फिल्म की बात करें तो अकिव अली द्वारा निर्देशित इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव रंजन और अंकुर गर्ग हैं. इसमें जिमी शेरगिल भी नजर आएंगे.  फिल्म 17 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.