Loksabha Election 2019: देशभर में इन दिनों चुनावी रंग हर ओर दिखाई दे रहा है. फिल्मी सितारे भी इस रंग से अछूते नहीं हैं. इन चुनावों में कई बॉलीवुड स्टार्स राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने उतरे. ऐसे में आए दिन खबरें आती हैं कि कोई न कोई एक्टर किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ रहा है.
हाल ही में राजनीति में आने को लेकर अजय देवगन का रिएक्शन सामने आया है. अजय देवगन का कहना है कि वो कभी पॉलीटिक्स में नहीं आएंगे और इसके पीछे उन्होंने बेहद अलग तर्क दिया है. उनका कहना है कि वो बेहद शर्मीले हैं और ऐसे में लोगों के बीच ज्यादा नहीं रह सकते .
अजय देवगन ने कहा है कि राजनीति लोगों के लिए होती है. मैं राजनीति के लिए बहुत शर्मीला हूं. मैं भीड़ में सहज महसूस नहीं करता. हालांकि मैं कैमरे के सामने काफी सहज हूं. मैं सिर्फ कैमरे के सामने एक्सट्रोवर्ट हूं नहीं तो मैं बेहद इंट्रोवर्ट हूं. इसलिए मैं इस काम के लिए सही नहीं हूं.
उन्होंने कहा कि आप तक तक एक अच्छे नेता नहीं बन सकते जब तक कि आप लोगों के बीच जाकर ग्राउंड जीरो पर काम नहीं करते. वहीं, हाल ही में पॉलीटिक्स में आए सनी देओल और उर्मिला मांतोडकर को लेकर अजय ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि वो इसमें सफल हों.
उन्होंने कहा मुझे लगता है कि इन दोनों ही राजनीति में आने से पहले इस पर काफी विचार किया होगा. जनता की सेवा करने का फैसला करना एक बड़ा फैसला है. मैं उम्मीद करता हूं कि वो अपनी इस जिम्मेदारी को अच्छे से निभाएंगे.
क्या सनी देओल के बाद अजय देवगन भी राजनीति में आएंगे? जवाब में कही ये बड़ी बात
एबीपी न्यूज़
Updated at:
15 May 2019 10:33 AM (IST)
अजय देवगन का कहना है कि वो कभी पॉलीटिक्स में नहीं आएंगे और इसके पीछे उन्होंने बेहद अलग तर्क दिया है. उनका कहना है कि वो बेहद शर्मीले हैं और ऐसे में लोगों के बीच ज्यादा नहीं रह सकते .
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -