Thank God: फिल्ममेकर दीपक मुकुट इस साल काफी बिजी रहे. उन्होंने अपने बैनर सोहम रॉकस्टार फिल्म्स के अंडर साल 2022 में चार फिल्में रिलीज़ कई और कुछ फिल्में पाइपलाइन में हैं. हालांकि दीपक मुकुट की कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई और कुछ फिल्मों की वजह से कॉन्ट्रोवर्सी भी क्रिएट हुई. हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक फ्रीव्हीलिंग चैट में, फिल्म मेकर ‘थैंक गॉड’ फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर खराब परफॉर्मेंस को लेकर खुलकर बात की.
‘थैंक गॉड’ से एवरेज बिजनेस की थी उम्मीद
वहीं ‘थैंक गॉड’ से उम्मीदों के बारे में बात करते हुए, दीपक कहते हैं, “हमें उम्मीद थी कि फिल्म औसत से ऊपर कारोबार करेगी. मैं हमेशा से जानता था कि यह एक ब्लॉकबस्टर नहीं होगी, लेकिन यह एक अच्छी फिल्म थी, मेरे दिमाग में ऑडियंस को अट्रैक्ट करने की पावर के साथ ये एक साफ-सुथरी कॉमेडी फिल्म थी. इसलिए हमें उम्मीद थी कि फिल्म फैमिली ऑडियंस को थिएटर तक खींच लाएंगी.
रिलीज से पहले विवादों में घिर गई थी ‘थैंक गॉड’
‘थैंक गॉड’ रिलीज से पहले विवादों में घिर गई थी. कई लोगों ने इसके खिलाफ कोर्ट में जाकर केस भी किया था कि फिल्म ने उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. फिल्म में अजय ने चित्रगुप्त की भूमिका निभाई थी, और यह दर्शकों के एक वर्ग को पसंद नहीं आया था. इस पर दीपक कहते हैं, "सिनेमा बहुत सब्जेक्टिव है. ऐसा मुमकिन है कि किसी एक की पसंद दूसरे को बिल्कुल पसंद न हो तो यह ऐसा है. लोग चीजों को अलग तरह से देखते हैं. मुझे नहीं लगता कि फिल्म में कुछ भी प्रॉब्लम थी. मुझे लगता है कि हमने एक अच्छी, साफ-सुथरी कॉमेडी बनाई लेकिन कुछ लोगों की राय अलग थी और यह ठीक है."
विवाद का फिल्म की परफॉर्मेंस पर पड़ा असर?
लेकिन क्या ऐसे विवाद बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मेंस पर असर डालते हैं? इस पर दीपक की दो-तरफा राय है. वह कहते हैं "फिल्म का कंटेंट ही है जो या तो काम करता है या नहीं. यही मायने रखता है तो ये विवाद प्रभावित करते हैं लेकिन बहुत ज्यादा नहीं. हां, कुछ असर होता है क्योंकि एक कुछ कहता है और जो लोग उसके जैसा सोचते हैं, वे उससे प्रभावित होते हैं. तब ये रिएक्शन कई गुना बढ़ सकते हैं. ”
अब तक ‘थैंक गॉड’ ने कितनी कमाई की
अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर ‘थैंक गॉड’ दीपक मुकुट की इस साल रिलीज़ होने वाली लेटेस्ट फ़िल्में थीं. अक्षय कुमार की राम सेतु के साथ क्लैश करते हुए फिल्म दिवाली के एक दिन बाद रिलीज हुई थी. हालांकि फिल्म मिक्स रिव्यू मिले और इसका ओपनिंग कलेक्शन एवरेज से कम रहा. अपनी रिलीज के नौ दिनों में ‘थैंक गॉड’ ने पूरे देश में सिर्फ 33 करोड़ रुपये की कमाई की है.
ये भी पढ़ें:Mili की स्क्रीनिंग पर Janhvi Kapoor को एकटक निहारती दिखीं रेखा, श्रीदेवी की बेटी को गले भी लगाया