एडवांस बुकिंग में Ram Setu से काफी पीछे रह गई Thank God, क्या अजय को पीछे छोड़ बाजी मार जाएंगे अक्षय कुमार?
Thank God: अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर थैंक गॉड आज रिलीज हो रही है. फिल्म को फेस्टिव क्राउड की वजह से अच्छी ओपनिंग मिल सकती है. हालांकि ये अक्षय कुमार की रामसेतु से कम ही रहने की उम्मीद है.
Thank God Advance Booking: मंगलवार यानी आज बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी हिंदी फिल्में रिलीज हो रही हैं. पहली फिल्म अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह स्टारर ‘थैंक गॉड’ हैं. वहीं दूसरी फिल्म अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’. हालांकि ‘थैंक गॉड’ फिल्म की चर्चा और स्केल अक्षय की ‘राम सेतु’ से कम है, फिर भी थैंक गॉड को फेस्टिवल क्रॉउड की वजह से काफी अच्छी ओपनिंग मिलने की उम्मीद है.
वहीं ट्रेड सोर्सेस के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में 1 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया. कम नंबर्स के बावजूद, रिलीज के पहले दिन फिल्म के नेट कलेक्शन को दोगुना आंकड़ा छूने की उम्मीद है.
क्या है फिल्म ‘थैंक गॉड’ की कहानी
फिल्म ‘थैंक गॉड’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा को एक ऐसे शख्स के रूप में दिखाया गया है जो मौत के बाद के एक्सपीरियंस के बाद सीजी (अजय देवगन द्वारा प्ले किए गए चित्रगुप्त का एक वर्जन) से मिलता है. उसे अब चीजों को ठीक करना होगा और लाइफ का सेकेंड चांस पाने के लिए अपनी गलतियों का का सामना करना होगा. वहीं रकुल ने इंद्र कुमार कॉमेडी में सिद्धार्थ की पुलिस पत्नी का रोल प्ले किया है.
पहले दिन के लिए कितनी हुई एडवांस बुकिंग
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेड ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, सोमवार शाम तक, फिल्म के लिए पहले दिन की एडवांस बुकिंग 1.08 करोड़ करोड़ रुपयों की हुई. वहीं सोमवार की रात बाद में एडवांस बुकिंग खत्म होने तक इसके 1.25 करोड़ रुपयों से ज्यादा होने की उम्मीद है. हाल ही में कुछ डबल डिजिट ओपनर्स (जिन फिल्मों ने 10 करोड़ या उससे ज्यादा की कमाई की) की तुलना में यह आंकड़ा कम है, लेकिन ट्रेड सॉर्स से संकेत मिलता है कि रिलीज के पहले दिन देश के ज्यादातर हिस्सों में गोवर्धन पूजा की छुट्टी की वजह से फिल्म 10-12 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. बहरहाल अब देखने वाली बात है कि बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है दो बड़ी फिल्म कलेक्शन के मामले में क्या रिकॉर्ड तोड़ती हैं.
ये भी पढ़ें:-Happy Birthday Soni Razdan: जब आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने शादी के लिए महेश भट्ट के सामने रखी थी ये अजीब शर्त