Bholaa: वानखेड़े स्टेडियम में फैंस को मिलेगा डबल धमाल, ‘भोला’ के प्रमोशन के लिए अजय देवगन बनेंगे मैच का हिस्सा
Bholaa: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन आज अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भोला’ (Bholaa) का प्रमोशन करने के लिए वानखेड़े स्टेडियम पहुंचेंगे. जहां भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच होने वाला है.
Ajay Devgn Film Bholaa: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) आज मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच (India-Australia ODI Match) का हिस्सा बनने वाले हैं. अजय इस दौरान मैच को एंजॉय करते हुए अपनी अपकमिंग एक्शन एडवेंचर फिल्म ‘भोला’ (Bholaa) का प्रमोशन भी करने वाले हैं.
फिल्म रिलीज के लिए एक्साइटिड हैं फैंस
जब से ‘भोला’ फिल्म से अजय देवगन का पहला लुक सामने आया है. तब से फैंस में फिल्म को लेकर क्रेज बना हुआ था. वहीं फिल्म के ट्रेलर ने उनकी एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है. दरअसल अजय की ये फिल्म 'मैन ऑन ए मिशन' की कहानी है, जो अपनी बेटी की रक्षा के लिए हर हद से ऊपर चला जाता है.
वानखेड़े स्टेडियम पहुंचेगे अजय देवगन
वहीं आज यानि 17 मार्च को अजय देवगन अपनी फिल्म के प्रमोशन और भारतीय क्रिकेट टीम को अपना समर्थन देने के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच देखने के मिशन पर हैं. इसलिए वो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वनडे विश्व कप के मैच में शामिल होंगे. फिल्म को यहां प्रमोट करने की वजह ये है कि जैसे भोला अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए सभी मुश्किलों को पार कर लेता है, वैसे ही हमारी भारतीय टीम कभी हार नहीं मानती है और देश के लिए अपने प्यार के लिए हर मुश्किल से आखिर तक लड़ती है.
View this post on Instagram
30 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म ‘भोला’ साल 2019 की तमिल फिल्म ‘कैथी’ का रीमेक है. जिसमें अजय देवगन के साथ, तब्बू, दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा और गजराज राव जैसे दिग्गज कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे. इसके अलावा साउथ स्टार अमाला पॉल और बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन भी फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस में नजर आएंगे. बता दें कि अजय की ये फिल्म ‘भोला’ 30 मार्च 2023 को थिएटर्स में दस्तक देने जा रही हैं.
ये भी पढ़ें-