Ajay Devgn Singham Again: अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस बीच अजय देवगन ने 'भोला' (Bholaa) के बाद अपनी एक और नई फिल्म का ऐलान कर दिया है. अब उनकी हिट फ्रेंचाइजी 'सिंघम' के तीसरे पार्ट की घोषणा कर दी गई है, जिसके लिए उन्होंने डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) से हाथ मिलाया है.


अजय देवगन की 'सिंघम 3' का हुआ ऐलान


ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ये जानकारी दी है. उन्होंने अजय देवगन की एक फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में बताया कि अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने 'सिंघम' के सीक्वल के लिए हाथ मिलाया है, जिसका नाम है 'सिंघम अगेन'. फिल्म भोला को कंप्लीट करने के बाद अजय और रोहित इस पर काम शुरू करेंगे.


सुपरहिट है अजय और रोहित की जोड़ी


रोहित शेट्टी और अजय देवगन की जोड़ी हमेशा सुपरहिट रही है. दोनों ने 'सिंघम', 'सिंघम 2', 'गोलमाल' फ्रेंचाइजी में साथ काम किया है. ये सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं. अब एक बार फिर दोनों सितारों ने दर्शकों को एंटरटेनमेंट परोसने के लिए अपनी कमर कस ली है.






'सूर्यवंशी' में नजर आए थे अजय देवगन


अजय देवगन (Ajay Devgn) ने पिछली बार रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के साथ फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) में काम किया था, जो साल 2021 में रिलीज हुई थी. इसमें अजय देवगन सिंघम के किरदार में नजर आए थे. फिल्म में उन्हें बहुत कम स्पेस मिला था, लेकिन वह अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुए. 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ और रणवीर सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई थी. बता दें कि अजय देवगन की फिल्म भोला 30 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों मे रिलीज होगी. इन दिनों वह फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन में बिजी हैं.


यह भी पढ़ें- छोटी बहन Raha Kapoor से मिलने के बेताब हैं Taimur Ali Khan, आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की बेटी को देखने के लिए इस दिन का कर रहे इंतजार!