Actor Faced Rascism: बॉलीवुड की दुनिया ग्लैमर और खूबसूरती से भरी पड़ी है. स्टारकिड्स को छोड़ दिया जाए तो किसी के लिए भी इस दुनिया का हिस्सा बनना आसान नहीं हैं. बात अगर एक्टिंग और खूबसूरती में से एक को चुनने की भी आती है तो तरजीह खूबसूरती को ही दी जाती है. ऐसा सिर्फ एक्ट्रेसेस के साथ नहीं होता, ब्लकि एक्टर्स के लिए भी यही नियम होता है. 


अगर स्टार बनने का ख्वाब देखने वाला इंसान हैंडसम नहीं हैं तो फिल्में मिलना उसके लिए आसान नहीं होता. उन्हें अपने लुक्स के चलते काफी कुछ सुनना पड़ता है. फिल्मी दुनिया में एक सितारा ऐसा ही है जिसे फिल्मों में कदम रखने से पहले अपने रंग-रूप को लेकर काफी ताने सुनने पड़े. सांवला रंग और आम-सी शक्ल का ये एक्टर 90 के दशक का सुपरस्टार रहा है.



टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में बनाया नाम
इस एक्टर की पहली फिल्म ही सुपरहिट साबित हुई और इस तरह उसने साबित कर दिया कि वो वाकई में एक्टर बनने के काबिल है. 1991 में फिल्म 'फूल और कांटे' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाला ये एक्टर आज भी लगातार फिल्मों में एक्टिव है और हिट्स दे रहा है. जी हां, आप सही समझ रहे हैं, ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि अजय देवगन हैं. जिन्होंने रंग-रूप से उठकर अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में अपनी कामयाबी की दास्तान लिखी है



रंग-रूप को लेकर सुने ताने.
फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले अजय देवगन को अपने सांवलेपन और चेहरे की वजह से काफी मुश्किल हुई. इस बात का खुलासा टीवी शो 'आपकी अदालत' में हुआ था. जब शो के होस्ट रजत शर्मा ने इसपर एक्टर के साथ चर्चा की. रजत शर्मा ने अजय से कहा था-'मैंने महेश भट्ट का एक आर्टिकल पढ़ा था, उसमें उन्होंने लिखा था कि जब आप फिल्म इंडस्ट्री में आए थे और आपने कदम भी नहीं रखा था, उससे पहले जो ट्रेड के पंडित हैं, उन्होंने कहा था कि ऐसी शक्ल वाला हीरो कैसे बनेगा.'


'अजय कैसे हीरो बन सकते हैं?'
इसपर जवाब देते हुए अजय देवगन ने कहा था- 'ये मुझे भी बताया था उन्होंने और ऐसी लोग बात करते थे तब. लेकिन अब जो हो गया, तो हो गया. पंडित गलत हो गए.' रजत शर्मा ने आगे बताया था कि यश जौहर ने भी कहा था कि अजय कैसे हीरो बन सकते हैं. नसीरुद्दीन शाह ने भी कहा था कि अजय को असिस्ट करने में उनसे गलती हो गई. ऐसे में अजय ने जवाब दिया था कि उन्होंने भी ये सब सुना था, लेकिन मेरे सामने लोग बहुत पॉजीटिव थे. जिससे उन्हें लग रहा था कि वो सही काम कर रहे हैं. 



अनिल कपूर ने दी थी एक्टर को ये सलाह
अजय देवगन की डेब्यू फिल्म 'फूल और कांटे' के साथ अनिल कपूर और श्रीदेवी की 'लम्हें' भी रिलीज हुई थी. रिलीज से पहले अनिल कपूर ने अजय को सलाह दी थी कि 'लम्हें' जैसी बड़ी फिल्म के साथ 'फूल और कांटे' का रिलीज होना उन्हें भारी पड़ सकता है. इस बात को खुद शो में अजय ने कबूला था. हालांकि जब दोनों फिल्में रिलीज हुईं तो अजय और मधू की 'फूल और कांटे' सुपरहिट हुई और 'लम्हें' फ्लॉप हो गई.


फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर्स में से एक हैं अजय
अपने डेब्यू से पहले अजय देवगन ने अपने लुक्स को लेकर चाहे जो कुछ सुना हो, लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं है कि आज वे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर्स में से एक हैं. अजय देवगन आखिरी बार फिल्म 'शैतान' में नजर आए थे. ये फिल्म 8 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और अब भी पर्दे पर धांसू कलेक्शन कर रही है.



अजय देवगन का वर्कफ्रंट
अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर के पास अभी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. उनकी अगली फिल्म 'मैदान' है जो ईद को मौके पर रिलीज होगी. इसके अलावा एक्टर के पास 'औरों में कहां दम था', 'सिंघम अगेन', 'दे दे प्यार दे' और 'रेड 2' जैसे प्रोजेक्ट्स भी हैं.


ये भी पढ़ें: The Goat Life Box Office: मंडे को भी ‘द गोट लाइफ' ने की छप्परफाड़ कमाई