'सिंघम अगेन' में थीं कमियां, अजय देवगन ने किया कबूल, बोले- 'घुस-घुस के मारने का जो....'
Singham Again: साल 2024 में अजय देवगन की सिंघम अगेन रिलीज हुई थी. इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं लेकिन बड़ी स्टार कास्ट के बावजूद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पाई थी.
!['सिंघम अगेन' में थीं कमियां, अजय देवगन ने किया कबूल, बोले- 'घुस-घुस के मारने का जो....' Ajay Devgn Breaks Silence On Singham Again Flaws Rohit Shetty Film Said Aage Dhyaan Rakhenge 'सिंघम अगेन' में थीं कमियां, अजय देवगन ने किया कबूल, बोले- 'घुस-घुस के मारने का जो....'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/7b03d74806bcf8b53751493e5b77f63a1738126777057209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ajay Devgn On Singham Again: अजय देवगन की रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म ‘सिंघम अगेन’ ने पिछले साल सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इस फिल्म का रिलीज से पहले काफी बज था लेकिन ये एक्शन थ्रिलर बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई. ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन, करीना कपूर और अर्जुन कपूर ने लीड रोल प्ले किया था वहीं इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार और सलमान खान ने कैमियो किया था. इतने कलाकारों के बीच बाजीराव सिंघम का किरदार थोड़ा दबा सा नजर आया था. वहीं हाल ही में अजय देवगन ने फिल्म की कमियों पर बात की है.
सिंघम अगेन की कमियों पर अजय देवगन ने तोड़ी चुप्पी
दरअसल अजय देवगन ज़ी रियल हीरोज अवार्ड्स 2025 में पहुंचे थे. इस दौरान एक्टर ने ‘सिंघम अगेन’ की कमियों पर चुप्पी तोड़ी और अगली बार बेहतर परफॉर्म करने की कसम खाई. दरअसल अजय देवगन से फिल्म की कमज़ोरी और उनके किरदार में सार्थकता की कमी के बारे में सवाल किया गया था. इस पर एक्टर ने कहा, “मुझे लगता है कि ये रिएक्शन मुझे काफ़ी लोगों से आया है. तो आगे ध्यान रखेंगे कि वो जो सिंघम का एहसास था - घुस-घुस के मारने का - वो आगे जरूर रहेगा.''
View this post on Instagram
सिंघम अगेन ओटीटी पर हो रही स्ट्रीम
बता दें कि ‘सिंघम अगेन’, रोहित शेट्टी की ‘सिंघम फ्रेंचाइजी’ की तीसरी किस्त है. थिएट्रिकल रिलीज के कुछ महीने बाद, सिंघम अगेन के निर्माताओं ने अमेज़न प्राइम वीडियो पर इसे डिजिटल रिलीज़ कर दिया है.. यह फिल्म पिछले साल नवंबर में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म का कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 के साथ क्लैश हुआ था.
सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बता दें कि सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक सिंघन अगेन ने भारत में 247.85 करोड़ रुपयों का नेट कलेक्शन किया था. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म का कारोबार 372.4 करोड़ रुपये रहा था.
अजय देवगन वर्क फ्रंट
इन सबके बीच अजय देवगन के वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय अब वाणी कपूर के साथ रेड 2 में दिखाई देंगे. यह राजकुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित है. इसके अलावा अजय देवगन सन ऑफ सरदार की शूटिंग कर रहे हैं इस फिल्म में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की जोड़ी नजर आएगी. यह फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल है.
ये भी पढ़ें:-दीपिका कक्कड़ से तेजस्वी प्रकाश तक, सेलिब्रिटी मास्टर शेफ से कितनी मोटी फीस वसूल रहे हैं ये स्टार कंटेस्टेंट्स?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)