IFFI 2022: भारतीय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज, अजय देवगन-चिरंजीवी को मिला ये सम्मान, पढ़ें पूरी डिटेल
53rd IFFI Awards: भारतीय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 53वें संस्करण का आगाज गोवा में हो गया है. इस समारोह में हिंदी सिनेमा सहित साउथ इंडस्ट्री के तमाम कलाकारों को सम्मानित किया गया है.
International Film Festival Of India: गोवा में 53वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल (IFFI) का आगाज हो गया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने इस सेरेमनी का उद्घाटन किया. भारत के इस बड़े फिल्म फेस्टिवल में हिंदी सिनेमा जगत के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री के तमाम कलाकारों को सम्मानित किया गया है. बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) और साउथ के दिग्गज एक्टर चिरंजीवी (Chiranjeevi) को आईएफएफआई में विशेष सम्मान से नवाजा गया है. ऐसे में आपको इस फिल्म महोत्सव के बारे सारी जानकारी देने जा रहे हैं.
इन फिल्मी सितारों को मिली आईएफएफआई में सम्मान
53वें भारतीय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार चिरंजीवी को 'इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ दे ईयर' के खिताब से नवाजा गया है. ये लाजिमी भी है क्योंकि चिरंजीवी ने 150 से ज्यादा फिल्में कर के अपने लिए एक खास प्लेटफॉर्म तैयार किया है. दूसरी ओर इस साल राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर का खिताब जीतने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया है. अजय के अलावा हिंदी सिनेमा के कलाकार परेश रावल, सुनील शेट्टी, मनोज बायपेयी और बाहुबली फिल्म डायरेक्टर एस एस राजामौली के पिता और लेखक विजयेंद्र प्रसाद को आईएफएफआई 2022 में सम्मानित किया गया है.
IFFI: Chiranjeevi honoured with Indian Film Personality of the Year Award for 2022
— ANI Digital (@ani_digital) November 20, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/FbJQt4WXBg#Chiranjeevi #AnuragThakur #Iffi2022 #Iffi #IFFI53 pic.twitter.com/V3MFeuBVH0
Baahubali writer Vijayendra Prasad to Ajay Devgn, Paresh Rawal: Check out who all from film industry felicitated at IFFI 2022
— ANI Digital (@ani_digital) November 20, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/0SYsZWZcw1 pic.twitter.com/jVtP5zstJp
जानिए कब तक चलेगा भारतीय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल
रविवार 20 नवंबर से भारतीय सिनेमा के इस बड़े फिल्म महोत्सव की शुरुआत हो गई है. गोवा के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में इंडोर स्टेडियम में भारतीय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. ये फिल्म फेस्टिवल 28 नवंबर तक जारी रहेगा, जिसमें देश और विदेश की कई फिल्मों को दिखाया जाएगा.
कितनी फिल्मों को इंडियन फिल्म फेस्टिवल में मिली जगह
भारतीय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (IFFI) में देश के हर कौने से कई फिल्मों को चुना गया है. जिसके आधार पर 53वें आईएफएफआई के दौरान 25 फीचर और 20 गैर फीचर फिल्मों को इंडियन पैनोरमा के तहत दिखाया जाएगा. इसके अलावा 183 फिल्मों को इंटरनेशनल प्रोग्रामिंग के तहत रखा गया है. वहीं 79 देशों की 280 फिल्मों ने इस बार इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- ‘दृश्यम 2’ को सफलता मिलते ही अजय देवगन ने Bholaa को लेकर दिया हिंट! सामने आया ये दमदार वीडियो