अजय देवगन 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 8 के होस्ट नहीं होंगे
नई दिल्ली: मशहूर टीवी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 8 जल्द ही दस्तक देने वाला है. अब इस शो के होस्ट को लेकर एक खबर सामने आई थी जिसके मुताबिक बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन इस शो को होस्ट करते हुए नज़र आ सकते हैं. लेकिन अजय देवगन ने खुद इस तरह की किसी भी बात से इंकार कर दिया है.
अजय देवगन ने एबीपी न्यूज को बताया है कि वह 'खतरों के खिलाड़ी शो' के होस्ट नहीं बनने जा रहे हैं. साथ ही अजय ने ट्वीट करते हुए कहा है कि वह पिछले 5 महीने से फिल्म की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं, अब उन्हें एक ब्रेक की जरूरत है.
Shooting nonstop since past 5 months 😓 Getting a much needed break, waiting for Rohit to leave for Khatron Ke Khiladi!
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 19, 2017
अजय ने कहा है कि वह रोहित शेट्टी के इस शो की शूटिंग के लिए जाने का भी इंतजार कर रहे हैं. पहले मीडिया में चल रही खबरों में दावा किया जा रहा था कि रोहित शेट्टी की जगह अजय देवगन इस शो को होस्ट करते हुए नजर आएंगे.
अब अजय देवगन के ट्वीट से साफ हो गया है कि रोहित शेट्टी ही ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 8 के होस्ट होंगे. आपको बता दें कि रोहित से पहले अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा इस शो को होस्ट कर चुके है.
इन दिनों अजय देवगन रोहित शेट्टी के साथ ही उनकी आने वाली फिल्म 'गोलमाल 4' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. हाल ही में अजय देवगन इस फिल्म की शूटिंग की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया था.
This is the 10th time today we are being forced to see #MaanaKeHumYaarNahin, but still loving it! Great job @ParineetiChopra! A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on
Birthdays should be mad fun and glorious...a lot like our Golmaal family. Happy Birthday Rohit! A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on