Drishyam 2: अजय देवगन की 'दृष्यम 2' को लेकर मेकर्स ने रखा बम्पर ऑफर, दर्शकों को दिया दिवाली गिफ्ट
Drishyam 2 Diwali Offer: इस समय देशभर में दिवाली की धूम धाम है, ऐसे में फिल्म दृष्यम 2 को लेकर एक्साइटेड दर्शकों के लिए मेकर्स ने एक और खुशखबरी सुनाई है.
Drishyam 2 Makers Offer Discount On Pre-Ticket Booking: अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म दृष्यम का पहला पार्ट सुपरहिट रहा था. ऐसे में फिल्म के दूसरे भाग यानी 'दृश्यम-2' की जब से अनाउंसमेंट हुई है तब से फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म का ट्रेलर पिछले दिनों ही रिलीज किया गया है जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिला है. अब फिल्म को लेकर दर्शकों के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है.
दृष्यम 2 के मेकर्स ने दिया बम्पर ऑफर
जैसा कि सभी जानते हैं इस समय देशभर में दिवाली की खूब धूम है. दूसरी ओर फिल्म को लेकर भी लोगों में खास उत्साह है. ऐसे में मेकर्स ने दर्शकों को एक खास ऑफर दिया है जिसके तहत इन 2 दिनों में उन्हें टिकटें 25 प्रतिशत कम दाम पर मिलेंगी. तरण आदर्श के शेयर किए गए ट्वीट के मुताबिक, दिवाली के मौके पर दृश्यम 2 की टिकट बुकिंग करने पर 25% की छूट मिलेगी. 24 और 25 तारीख को जो भी लोग 'दृश्यम' की टिकटें बुक करेंगे उन्हें यह फिल्म असल दाम से 25 प्रतिशत कम कीमत में मिल सकेंगी.
DIWALI GIFT FROM ‘DRISHYAM 2’ TEAM: 25% OFF ON TICKETS FOR RELEASE DAY… Team #Drishyam2 announces a special offer on the auspicious occasion of #Diwali… Book tickets on 24 and 25 Oct 2022 and get 25% off on tickets for *release day* ONLY… OFFICIAL ANNOUNCEMENT… pic.twitter.com/M1xS7tlpCr
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 24, 2022
इससे पहले 50 प्रतिशत छूट का था ऑफर
दृष्यम 2 के मेकर्स की ओर से दर्शकों के लिए यह दूसरा ऑफर है. इससे पहले घोषणा की गई थी कि 2 अक्टूबर को फिल्म की टिकट बुकिंग करने पर 50 प्रतिशत छूट मिलेगी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी साझा की थी. बताते चलें कि, फिल्म में अक्टूबर की 2 तारीख से जुड़ी अहम कहानी दिखाई जाने वाली है. फिल्म की कहानी को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार बज़ बना हुआ है.
सालों बाद खुलेगा विजय सलगांवकर का केस
दृश्यम 2 के जरिए करीब सात साल बाद एद बार फिर विजय सलगांवकर का केस खुलने वाला है. इस केस का सच जानने के लिए अक्षय खन्ना केस की तह तक जाने वाले हैं. इस फिल्म में तब्बू, श्रिया सरन और इशिता दत्ता मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं. वहीं यह फिल्म 18 नवंबर को रिलीज हो रही है.
यह भी पढ़ें- Diwali 2022: बॉलीवुड सेलेब्स के बाद, शिल्पा शेट्टी ने पैपराजी को भी दी खास अंदाज में दिवाली की बधाई