Drishyam 2 Box Office: सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘दृश्यम 2’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाल का प्रदर्शन करती जा रही है. डारेक्टर अभिषेक पाठक के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे वीकेंड पर ताबड़तोड़ कमाई कर के ये साबित कर दिया है कि ये फिल्म इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है. आइए जानते हैं कि रिलीज के 17वें दिन अजय देवगन की‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) ने कितने करोड़ का बिजनेस किया है.
तीसरे वीकेंड पर ‘दृश्यम 2’ का दबदबा कायम
रिलीज के तीसरे हफ्ते में ‘दृश्यम 2’ की धमाकेदार एंट्री हुई है. जिस तरीके से पिछले दो सप्ताह में फिल्म की कमाई का सिलसिला चला है. ठीक उसी तरह तीसरे वीक में भी अजय देवगन की ये फिल्म सफलता के नए कीर्तिमान हासिल कर रही है. गौर करें ‘दृश्यम 2’ के तीसरे रविवार यानी 17वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो सैकलिन की रिपोर्ट के मुताबिक सुपरस्टार अजय देवगन और तब्बू की इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ने 10.39 करोड़ का कारोबार किया है. इस धमाकेदार कलेक्शन के साथ ही ‘दृश्यम 2’ ने 200 करोड़ के कल्ब में शामिल होने के लिए एक और कदम आगे बढ़ा दिया है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि तीसरे सप्ताह में ‘दृश्यम 2’ कितने जल्दी 200 करोड़ का जादुई आंकड़ा छू पाती है.
ब्लॉकबस्टर साबित हुई ‘दृश्यम 2’
17 दिन बाद भी ‘दृश्यम 2’ की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ काफी मजबूत बनी हुई है. फिल्म की कमाई में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. ऐसे में बात करें ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) के तीसरे वीकेंड में कलेक्शन की तरफ तो इस फिल्म ने बीते 3 दिनों में 23 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. ऐसे में अजय देवगन (Ajay Devgn) की ‘दृश्यम 2’ बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 186 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है.
यह भी पढ़ें- An Action Hero Box Office: आयुष्मान की ‘एन एक्शन हीरो’ का बॉक्स ऑफिस पर निकला दम, रविवार को महज इतना किया कलेक्शन