Bholaa Advance Booking: ‘पठान’ और ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के बाद अब सभी की निगाहें अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘भोला’ पर टिकी हुई हैं. एक्टर ‘दृश्यम 2’ की सुपर-सक्सेस के बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर ‘भोला’ से कमबैक कर रहे हैं. अजय देवगन की अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर को लेकर काफी प्री-रिलीज़ बज़ भी बना हुआ है. लेकिन क्या ये बॉक्स ऑफिस नंबरों पर भी दिखाई दे रहा है? चलिए यहां जानते हैं कि एडवांस बुकिंग के मामले में अजय देवगन की ‘भोला’ कैसा परफॉर्म कर रही है.


एडवांस बुकिंग में धमाल मचा रही है ‘भोला’
‘भोला’ की एडवांस बुकिंग रविवार से शुरू हो चुकी है. खुद अजय ने को स्टार तब्बू के साथ एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी. जिसके बाद एडवांस बुकिंग के मामले में अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ के धड़ाधड़ टिकट बिकने शुरू हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अजय देवगन स्टारर फिल्म के एडवांस बुकिंग शुरू होने के 2-3 घंटों के भीतर ही आईमैक्स और 4डीएक्स वर्जन सहित पूरे देश में 1200 से काफी ज्यादा टिकट बिक गए और एडवांस बुकिंग में ही फिल्म ने 7 लाख से काफी ज्यादा कमाई कर ली. ‘भोला’ सिनेमाघरों में 30 मार्च को रिलीज हो रही है. ऐसे में ये फिल्म 10 दिनों में एडवांस बुकिंग के मामले में कमाल कर सकती है.



भोला’ तमिल फिल्म की ऑफिशियल रीमेक है
बता दें कि अजय देवगन द्वारा निर्देशित  ‘भोला’ साल 2019 की तमिल फिल्म 'कैथी' की ऑफिशियल रीमेक है. ओरिजनल फिल्म को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया था और इसमें कार्थी ने लीड रोल प्ले किया था. वहीं ‘भोला’ की कहानी की बात करें तो फिल्म में एक ऐसे शख्स की कहानी दिखाई गई है जो 10 साल जेल काटने के बाद अपनी बेटी से मिलता है लेकिन उसे कई परेशानियों से जूझना पड़ता है. फिल्म में अजय देवगन के अलावा मकरंद देशपांडे, दीपक डोबरियाल और गजराज राव समेत कई दिग्गज स्टार भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:-Anubhav Sinha: जब शाहरुख को फिसड्डी साबित करना चाहती थी पूरी इंडस्ट्री, अनुभव सिन्हा ने सुनाया दिलचस्प किस्सा