'सिंघम अगेन' में दिवाली नहीं, इस वजह से रखा गया रामायण का प्लॉट, राइटर मिलाप जावेरी ने किया खुलासा
Ramayana Plot In Singham Again: सिंघम अगेन' में रामायण का प्लॉट है और फिल्म दिवाली पर रिलीज हो रही है. हालांकि फिल्म के राइटर ने कहा है कि उन्होंने दिवाली को भुनाने के लिए फिल्म में रामायण नहीं जोड़ा.
Ramayana Plot In Singham Again: अजय देवगन स्टारर फिल्म 'सिंघम अगेन' का फैंस पलकें बिछाकर इंतजार कर रहे हैं. फिल्म इस दिवाली सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म के ट्रेलर से पता चलता है कि 'सिंघम अगेन' में रामायण का प्लॉट है. ऐसे में सभी को लग रहा था कि फिल्म के दिवाली रिलीज के चलते मेकर्स ने फिल्म की कहानी रामायण पर बेस्ड रखी है. हालांकि अब 'सिंघम अगेन' के राइटर ने इसकी असल हकीकत बता दी है.
रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सिंघम अगेन' की कहानी मिलाप जावेरी ने लिखी है. फिल्म की रिलीज से पहले मिलाप ने खुलासा किया कि फिल्म की कहानी में रामायण का प्लॉट दिवाली की वजह से नहीं है. ये महज एक इत्तेफाक है. सिद्धार्थ कानन को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि फिल्म तो पहले 15 अगस्त को रिलीज होनी थी. इसका दिवाली से कोई कनेक्शन नहीं था.
View this post on Instagram
सिंघम कॉप यूनिवर्स में रामायण जोड़ने का आइडिया
मिलाप जावेरी ने कहा- 'कहानी क्षितिज पटवर्धन की है. जब क्षितिज रोहित से मिले, तो उनके मन में पहले से ही ये विचार था. क्या होगा अगर हमने सिंघम कॉप यूनिवर्स के साथ रामायण को जोड़ दें और ये कहानी बनाए? मुझे लगता है कि रोहित को ये पसंद आया. यह फिल्म मूल रूप से 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, जिसका दिवाली से कोई लेना-देना नहीं है.'
'हमने दिवाली को भुनाने के लिए रामायण नहीं जोड़ा'
'सिंघम अगेन' राइटर ने आगे कहा- 'फिल्म की शूटिंग के समय देरी हो गई थी, इसलिए ऐसा हुआ कि अब हम दिवाली पर एक ऐसी फिल्म रिलीज कर रहे हैं जिसमें रामायण है. ये एक संयोग है. हमने दिवाली को भुनाने के लिए रामायण नहीं जोड़ा है. रामायण शुरुआत से ही स्क्रिप्ट में थी, तब भी जब हम दिवाली पर सिनेमाघरों में नहीं आ रहे थे.'
ये भी पढ़ें: धनतेरस पर नए घर में शिफ्ट हुए विवेक ओबेरॉय, वाइफ संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर