Zakhm: महेश भट्ट द्वारा लिखित और निर्देशित, 1998 में आई फिल्म ज़ख़्म को बेहद पसंद किया गया था. दिलचस्प बात ये है कि ये फिल्म महेश भट्ट की मां शिरीन मोहम्मद अली के साथ उनके रिश्ते पर बेस्ड थी. महेश की बेटी पूजा भट्ट ने ड्रामा फिल्म में अपनी ही दादी की लाइफ से इंस्पायर रोल निभाया था और अजय देवगन फिल्म में महेश भट्ट के रोल में नजर आए थे. फिल्म में सोनाली बेंद्रे, नागार्जुन, आशुतोष राणा और कुणाल खेमू ने भी शानदार अभिनेय किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म को लीड एक्टर यानी अजय देवगन ने शावर लेते हुए साइन किया था. चलिए ये मजेदार किस्सा बताते हैं
शावर लेते हुए एक्टर ने ‘जख्म’ के लिए भरी थी हामी
हाल ही में एक इंटरव्यू में अजय ने खुलासा किया था कि कैसे उन्होंने नहाते समय फिल्म साइन की थी. द लल्लनटॉप से बात करते हुए एक्टर ने कहा, "महेश भट्ट के साथ काम करना बहुत अच्छा है. मैं फिल्म में उनका किरदार निभा रहा था. मुझे याद है जब मैं हैदराबाद में शूटिंग कर रहा था, तब हमारे पास मोबाइल फोन नहीं थे. मैं तब शॉवर में था मेरे कमरे में लैंडलाइन की घंटी बजी, जो बाथरूम में, शॉवर के पास रखी होती थी."
अजय ने आगे बताया,"मैंने इसे उठाया, तो दूसरी तरफ से आवाज आई, 'महेश सर आपसे बात करना चाहते हैं! और उन्हें फोन दे दिया गया. फिर मैंने कहा, 'भट्ट साहब मैं नहा रहा हूं तो और उन्होंने कहा , 'आप बस मेरी बात सुनिए, मैं अपनी लाइफ की आखिरी फिल्म का निर्देशन कर रहा हूं और इसके बाद मैं डायरेक्शन छोड़ रहा हूं. उन्होंने कहानी सुनाना शुरू किया, लेकिन क्योंकि मैं शॉवर में था, मैंने कहा, 'भट्ट साहब मैं शॉवर ले रहा हूं मैं फिल्म करूंगा और इस तरह ज़ख्म साइन की थी. उसके बाद, उन्होंने कभी दूसरी फिल्म नहीं बनाई."
ज़ख्म के लिए अजय देवगन ने बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीता था
ज़ख्म के लिए, अजय देवगन ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अपना पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था. इस फिल्म ने राष्ट्रीय एकता पर सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए नरगिस दत्त पुरस्कार भी जीता था. महेश भट्ट के निर्देशन के बाद, अजय ने द लीजेंड ऑफ भगत सिंह और तानाजी: द अनसंग वॉरियर के भी बेस्ट एक्टर के दो और राष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे.
यह भी पढ़ें: कभी शाहरुख-सलमान से भी ज्यादा पॉपुलर था ये एक्टर, 42 की उम्र में अमेरिकी हसीना से की थी शादी