एक फिल्म जिसके हिट या फ्लॉप होने पर टिकी थी इस कपल की शादी! जानें दिलचस्प किस्सा
Pyaar To Hona Hi Tha Unknown Facts: 'प्यार तो होना ही था' सफल हुई थी लेकिन अगर नहीं हुई होती तो आज अजय देवगन और काजोल शायद साथ ना होते. यही शर्त तो काजोल ने रखी जिसे अजय देवगन को माननी पड़ी थी.
Pyaar To Hona Hi Tha Unknown Facts: बॉलीवुड की पॉपुलर जोड़ी अजय देवगन और काजोल इंडस्ट्री के आदर्श कपल्स में से एक हैं. इनकी जोड़ी देखकर हर कोई कहता है कि ये एक-दूसरे के लिए बने हैं लेकिन इनकी ये जोड़ी एक फिल्म के हिट या फ्लॉप होने पर टिकी थी. 'प्यार तो होना ही था' को रिलीज हुए साल हो गए हैं और इस फिल्म को आज भी लोग काफी पसंद करते हैं लेकिन इसी फिल्म से अजय-काजोल की शादी का किस्सा भी जुड़ा है, शायद ये नहीं जानते होंगे आप.
फिल्म 'प्यार तो होना ही था' 1998 में आई सुपरहिट फिल्मों में से एक हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस ना सिर्फ जबरदस्त कमाई की बल्कि इसके गाने और कहानी भी हिट हुई. सबसे बड़ी कहानी तो अजय और काजोल की बनी, चलिए बताते हैं फिल्म के कुछ दिलचस्प किस्से.
'प्यार तो होना ही था' की रिलीज को पूरे हुए 26 साल
15 जुलाई 1998 को रिलीज हुई फिल्म प्यार तो होना ही था का निर्देशन अनीज बज्मी ने किया था. फिल्म का प्रोडक्शन गोवर्धन तनवानी ने संभाला था. फिल्म का म्यूजिक जतिन-ललित और सुरिंद सोधी ने बनाया था. फिल्म की कहानी, गाने, डायलॉग्स और अजय-काजोल की जोड़ी सब पसंद की गई थी. फिल्म में रोमांस, कॉमेडी, ड्रामा और एक्शन सबकुछ देखने को मिलता है. अगर ये फिल्म देखना चाहते हैं तो यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
'प्यार तो होना ही था' पर रखी थी काजोल ने अनोखी शर्त
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब अजय देवगन और काजोल फिल्म प्यार तो होना ही था की शूटिंग कर रहे थे तब अजय ने काजोल को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था. बताया जाता है कि उस समय काजोल ने अजय के सामने एक अनोखी शर्त रख दी थी. काजोल ने कहा था कि अगर फिल्म हिट हुई तो वो शादी कर लेंगे लेकिन अगर नहीं हुई तो वो इस बारे में कभी बात नहीं करेंगे. फिल्म 15 जुलाई 1998 को रिलीज हुई और सुपरहिट साबित हुई जिसके बाद 24 फरवरी 1999 को अजय-काजोल ने शादी कर ली.
'प्यार तो होना ही था' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म प्यार तो होना ही था में काजोल और अजय देवगन की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. फिर जब इनकी शादी हुई तो ये एक आदर्श जोड़ी बनी जो आज भी साथ हैं और दो बच्चों के माता-पिता हैं. फिल्म कमाल की थी और कमाई भी कमाल की ही हुई थी. Sacnilk के अनुसार, फिल्म प्यार तो होना ही था का बजट 7.50 करोड़ रुपये था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 31.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और सुपरहिट साबित हुई थी.
'प्यार तो होना ही था' से जुड़े किस्से
फिल्म 'प्यार तो होना ही था' की कहानी बेहतरीन थी इसलिए ये बॉक्स ऑफिस पर चली. टीवी पर भी इसे महीने में एक-दो बार प्रसारित किया जाता है. फिल्म को आपने कई बार देख भी लिया होगा लेकिन ये किस्से शायद ही जानते होंगे. यहां बताए गए किस्से आईएमडीबी के मुताबिक लिखा गया है.
1.अजय देवगन और काजोल की शादी की जोड़ी में आई ये आखिरी सुपरहिट फिल्म थी क्योंकि इसके बाद उन्होंने शादी कर ली थी. हालांकि, उसके बाद की फिल्मों में 'तान्हा जी' ही सफल फिल्म थी लेकिन वो मेन उनके ऊपर नहीं थी.
2.इस फिल्म में जो फ्रेंच किस दिखाई गई है वो हॉलीवुड फिल्मों से कॉपीड था. ऐसा बताया जाता है कि यहीं से भारत में ये नाम ज्यादा फेमस हुआ था, उसके पहले बहुत कम भारतीय फ्रेंच किस के नाम से वाकिफ थे.
3.फिल्म प्यार तो होना ही था से ही कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसमें वो एक छोटे से रोल में नजर आए थे जब अजय अपने घर पर सेविंग करवाते हैं.
4.फिल्म में काजोल के मंगेतर का रोल प्ले करने वाले बिजय आनंद को इस फिल्म के बाद 22 फिल्मों के ऑफर आए थे लेकिन ये उनकी आखिरी फिल्म थी. इसके बाद वो योगा और आध्यात्मिक टीचर बन गए थे. हालांकि, लगभग 20 साल बाद साल 2018 में उन्होंने टीवी पर वापसी की थी.
5.बतौर डायरेक्टर अनीस बज्मी ने सा 1995 में फिल्म हलचल से डेब्यू किया था. उस फिल्म में भी अजय और काजोल लीड रोल में नजर आए थे और उनकी दूसरी डायरेक्टेड फिल्म भी अजय-काजोल के साथ रही.