नई दिल्ली: आज सोशल मीडिया पर उस वक्त खलबली मच गई जब अजय देवगन ने अपने ट्विटर हैंडल से पत्नी काजोल का नंबर ट्वीट किया. इस ट्वीट में अजय ने लिखा, 'काजोल अभी देश से बाहर हैं, उनसे इस नंबर 9820123300 पर कोऑर्डिनेट करें.' इसे देखते ही फैंस क्रेजी हो गए. कुछ ने इस पर एतजार किया तो कुछ ने इसका मजाक उड़ाया. अजय देवगन की इसे लेकर खूब ट्रोलिंग हुई कि आखिर वो अपनी पत्नी का नंबर पब्लिकली कैसे शेयर कर सकते हैं. चार घंटे तक लगातार मचे इस बवाल के बाद अब अजय देवगन ने बताया है कि ये सिर्फ एक मजाक था.


 


अजय देवगन ने एक और ट्वीट करते हुए ट्विटर पर लिखा, "फिल्मों के सेट पर प्रैंक करना बहुत आउटडेटेड हो गया है, इसलिए आपके साथ यहां प्रैंक करने की कोशिश की." इसके बाद फैंस को पूरा माजरा समझ आया. दरअसल अजय देवगन ने काजोल का फेक नंबर शेयर किया था. इस ट्वीट के बाद अब अजय देवगन उन लोगों को ट्विटर पर जवाब भी दे रहे हैं जिन्होंने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की थी.

काजोल के फैंन ने लिखा कि 'आप आगे से ऐसा ना करें क्योंकि हम लोगों को चिंता होने लगती है.' इसके जवाब में अजय ने लिखा- कभी हंस भी लिया करो पाजी.



एक ट्वीट को जवाब देते हुए अजय ने लिखा- ये स्टंट एक ट्रेंड प्रोफेशनल के द्वारा की गई है और आप इसे घर पर ट्राई ना करें.



वैसे तो अजय देवगन प्रैंक करने के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री में मशहूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर उन्होंने ऐसा पहली बार किया है. ऐसा कहा जा रहा है कि इस अभिनेता ने ऐसा पब्लिसिटी स्टंट के लिए किया है क्योंकि काजोल की फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' अगले महीने 12 अक्टुबर को रिलीज होने वाली है. आज इस ट्वीट की वजह से अजय देवगन और काजोल दोनों की सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहे.

यहां देखें  'हेलीकॉप्टर ईला' का ट्रेलर