Watch: काजोल के बर्थडे पर अजय देवगन ने शेयर किया खास वीडियो, देखकर आप भी कहेंगे उन्हें आइडल हस्बैंड
Kajol Birthday: अजय देवगन एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ एक अच्छे पिता और आइडल हस्बैंड भी हैं. इस बात का सबूत उनका यह लेटेस्ट वीडियो है.
![Watch: काजोल के बर्थडे पर अजय देवगन ने शेयर किया खास वीडियो, देखकर आप भी कहेंगे उन्हें आइडल हस्बैंड ajay devgn midnight wish for kajol on her 48th birthday sweet video post viral Watch: काजोल के बर्थडे पर अजय देवगन ने शेयर किया खास वीडियो, देखकर आप भी कहेंगे उन्हें आइडल हस्बैंड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/05/b8ab434bf29291881481c63f413c21901659668017_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ajay Devgn Wish Kajol On Her Birthday: बॉलीवुड की पॉपुलर अदाकारा काजोल (Kajol) 5 अगस्त को अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं. काजोल को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई मिल रही है. फैंस समेत कई सेलेब्स काजोल को जन्मदिन की मुबारकबाद दे रहे हैं. काजोल को उनके पति अजय देवगन ने भी खास अंदाज में विश किया है.
दरअसल, अजय देवगन (Ajay Devgn) ने रात ठीक 12 बजे इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें काजोल की एक से एक तस्वीरें देखने मिलीं. वीडियो की शुरुआत एक फोन कॉल से होती है. आप देख सकते हैं है कि मोबाइल पर काजोल का फोन आ रहा है और जैसे ही कॉल रिसीव करने के लिए फोन स्क्रीन स्लाइड किया जाता है तो अचानक ही काजोल की काफी सारी तस्वीरें दिखने लगती हैं. इन तस्वीरों में रेड कलर की थाई हाई स्लिट ड्रेस में काजोल गजब की ग्लैमरस लग रही हैं. अपने पोस्ट के साथ अजय ने एक प्यारा सा कैप्शन (Ajay Wish Kajol Birthday) भी दिया है. उन्होंने लिखा, 'जब वह फोन करती हैं, तो मैं उठाने से कभी नहीं चूकता हूं. जन्मदिन मुबारक हो प्यारी काजोल'. अजय देवगन के इस पोस्ट को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. फैंस कमेंट करते हुए अजय देवगन को आइडल हस्बैंड बता रहे हैं.
View this post on Instagram
काजोल और अजय की शादी को हो चुके हैं 23 साल
काजोल और अजय की शादी 1999 (Kajol Ajay Wedding) में हुई थी. इस शादी से कपल के दो बच्चे हैं.. न्यासा और युग. अजय और काजोल की पहली मुलाकात फिल्म 'हलचल' के सेट पर हुई थी. पहली मुलाकात के 4 साल बाद दोनों ने शादी की थी. हाल ही में इनकी शादी को 23 साल पूरे हुए हैं, जिसे इन्होंने धूम धाम से सेलिब्रेट भी किया था.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)