नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड स्पोर्ट्स ड्रामा 'मैदान' 13 अगस्त, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अजय देवगन ने इस बारे में ट्वीट किया. उन्होंने रिलीज़ की तारीख का एलान करते हुए लिखा, "2021 स्वतंत्रता सप्ताह. एक अनकही कहानी जो हर भारतीय को गर्वित करेगी. 13 अगस्त को याद रखें. हैशटैग मैदान 2021."
अमित रवींद्रनाथ शर्मा की फिल्म 'मैदान' भारतीय फुटबॉल के सुनहरे सालों पर आधारित है. अजय का किरदार महान कोच सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है, जिन्हें भारतीय फुटबॉल के संस्थापक पिता के तौर पर जाना जाता है. रहीम 1950 से 1963 तक (निधन होने तक) भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के मैनेजर थे. उन्हें आधुनिक भारतीय फुटबॉल का वास्तुकार माना जाता है.
वहीं, निर्देशक अमित शर्मा 2018 की मल्टीप्लेक्स हिट 'बधाई हो' के बाद 'मैदान' के साथ वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री प्रियामणि, गजराज राव और बंगाली अभिनेता रुद्रनील घोष भी हैं. इस फिल्म की पटकथा साईविन क्वाद्रास और संवाद रितेश शाह ने लिखे हैं.
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन लगाया गया था, तभी से तमाम चीजों के साथ साथ सिनेमाघर भी बंद हैं. अब सरकार देश में अनलॉक की प्रक्रिया लागू कर रही हा. फिलहाल अनलॉक 2 जारी है. इस बीच फिल्मों की शूटिंग की भी इजाज़त दे दी गई है. कई फिल्मों और सीरियलों की शूटिंग शुरू हो गई है. हालांकि अजय की फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी, लेकिन कई ऐसे फिल्मकार हैं, जो इसी साल अपनी फिल्म रिलीज़ करने की सोच रहे हैं.