नई दिल्ली: अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' सिनेमाघरों में दमदार कमाई कर रही है. फिल्म ने रिलीज़ के नौवें दिन यानी शनिवार को पहले दिन से भी ज्यादा की कमाई कर डाली है. फिल्म ने पहले हफ्ते में 118.91 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, अब फिल्म 150 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है.


फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' ने दूसरे हफ्ते के दूसरे दिन यानी शनिवार को 16.36 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है, जबकि फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन 15.10 रुपये ही कमाए थे. नौवें दिन 16 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करना इस बात की ओर इशारा करता है कि ये फिल्म आसानी से 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. इससे पहले दूसरे हफ्ते के पहले दिन फिल्म ने 10.06 करोड़ रुपये कमाए थे.






पहले हफ्ते में फिल्म ने शुक्रवार को 15.10 करोड़, शनिवार को 20.57 करोड़, रविवार को 26.26, सोमवार को 13.75 करोड़, मंगलवार को 15.28 करोड़, बुधवार को 16.72 करोड़ और गुरुवार को 11.23 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई की थी.


अजय ने किया फैंस को शुक्रिया
अजय देवगन ने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, ''सभी फैंस का शुक्रिया आपके साथ और प्यार की वजह से ही ये मुमकिन हो पाया है. मैं आपके प्यार, सपोर्ट और प्रोत्साहन के लिए शुक्रिया अदा करता हूं.''


इतना ही नहीं फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री भी कर दिया गया है. फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री कर दिया गया है. यह जानकारी मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के कार्यालय ने बुधवार को दी. इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को ही फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री करने की घोषणा कर दी थी.