Ajay Devgn New Year Celebration: अजय देवगन ने बेटे युग के साथ की मस्ती, काजोल ने शेयर किए ननद संग स्पेशल मोमेंट
Ajay Devgn New Year Celebration: अजय देवगन और काजोल ने मजेदार अंदाज में नए साल का वेलकम किया. अजय देवगन बेटे के साथ मस्ती करते दिखे.
Ajay Devgn New Year Celebration: देश और दुनिया ने साल 2024 को अलविदा कहते हुए पूरे जोश के साथ नए साल 2025 का स्वागत किया है. बॉलीवुड एक्टर काजोल और अजय देवगन ने खास अंदाज में 2024 को अलविदा कहते हुए फैंस को नए साल 2025 की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर परिवार संग सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर की हैं.
काजोल ने इंस्टाग्राम पर अपने पति अजय देवगन, बेटे युग और ननद के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन की शानदार तस्वीरें शेयर की. नए साल के सेलिब्रेशन में अजय की मां भी नजर आ रही हैं. इस सेलिब्रेश में एक्ट्रेस इशिता दत्ता और वत्सल सेठ भी नजर आए थे.
काजोल ने लिखा ये कैप्शन
काजोल ने कैप्शन में लिखा कहा, 'और ये समापन. निश्चित रूप से ये किसी फिल्म के खत्म होने से ज्यादा बेहतर है. आप सभी को आने वाले साल की शुभकामनाएं. आपके घर मेहमान आते रहें, आपकी टेबल खाने से भरी रहें. आप सभी खूब पार्टी करते रहें और आपके पड़ोसी हमेशा शिकायत करें कि आपकी पार्टी कितनी लंबी और मजेदार हैं. आप हमेशा खुश रहें और खुशियां बांटते रहें.'
View this post on Instagram
View this post on Instagram
अजय देवगन ने भी इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरें शेयर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अब तक की जर्नी के लिए आभारी हूं. 2025 में क्या होने वाला है, इसके लिए एक्साइटेड हूं. नया साल मुबारक.'
काजोल ने पहले जिक्र किया था कि वो पिछले साल शानदार थीं और 2025 में और भी शानदार होंगी. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में एक्ट्रेस ने साड़ी में खुद की शानदार तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, "मैं पिछले साल शानदार थी और मैं अगले साल और भी शानदार रहूंगी."
काजोल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे इस साल रिलीज हुई शशांक चतुर्वेदी की थ्रिलर फिल्म दो पत्ती में नजर आईं थी. काजोल को इस फिल्म में कृति सेनन और टीवी एक्टर शहीर शेख के साथ देखा गया था. वहीं अजय देवगन फिल्म आजाद में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- 25 साल चॉल में बिताई जिंदगी, झेले 100 रिजेक्शन, संजय दत्त की हीरोइन ने काटे ग़ुरबत के दिन