(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अजय देवगन ने जेएनयू हिंसा पर तोड़ी चुप्पी, बोले- शांति और भाईचारे बनाए रखें
अभिनेता अजय देवगन ने जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी में हिंसा पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सभी से शांति और भाईचारे की भावना को आगे बढ़ाने की अपील की है.
Jawaharlal Nehru University: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वारियर्स' शुक्रवार को सिनेमाघरों में आ गई. ठीक इसी दिन अभिनेता ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में हुई हिंसा पर भी अपनी चुप्पी तोड़ी है. अजय ने ट्वीट किया, "मैंने यह हमेशा से सुनिश्चित किया है कि हमें किसी भी मामले के उचित तथ्यों के सामने आने का इंतजार करना चाहिए. मैं सभी से अपील करता हूं कि शांति और भाईचारे की भावना को आगे बढ़ाए, इसे सचेत अवस्था में या लापरवाही में बिगाड़े नहीं. #JNUViolence."
अजय के ट्वीट पर लोगों की मिश्रित प्रतिक्रिया आई. एक ने लिखा, "तानाजी शो खाली चल रही है क्या दोस्त?" दूसरे ने लिखा, "सिंघम कम बोलता है और जब बोलता है तो सिंघम की पर्सनलिटी झलकती है. आपको नमन सर." एक अन्य ने लिखा, "वाह..अब मैं रविवार को आपकी फिल्म देखने जाऊंगा..धन्यवाद." एक और यूजर ने लिखा, "सही कहा आपने. तानाजी होगी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर."
I have always maintained that we should wait for proper facts to emerge. I appeal to everyone- let us further the spirit of peace and brotherhood, not derail it either consciously or carelessly #JNUViolence
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 10, 2020
आपको बता दें कि जनवरी को कई नकाबपोश गुंडों ने जेएनयू परिसर में प्रवेश कर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से विद्यार्थियों और शिक्षकों की पिटाई की थी.
वहीं अजय देवगन के वर्क फ्रंट की बात करें तो शुक्रवार को ही उनकी फिल्म 'तानाजी' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई हैं. फिल्म ने पहली दिन जबरदस्त कमाई करते हुए 15.10 रुपए का ओपनिंग कलेक्शन किया है. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ लीड रोल में उनकी पत्नी और अभिनेत्री काजोल हैं.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड