जब उल्टा पड़ गया था अजय देवगन का प्रैंक, को-स्टार की पत्नी ने की थी सुसाइड की कोशिश, जानें- किस्सा
Ajay Devgn: अजय देवगन अक्सर अपने को-स्टार्स संग प्रैंक करते रहते हैं. हालांकि एक बार उनका ये प्रैंक उल्टा पड़ गया था और उनके को-एक्टर की पत्नी को अस्पताल ले जाना पड़ा था.
![जब उल्टा पड़ गया था अजय देवगन का प्रैंक, को-स्टार की पत्नी ने की थी सुसाइड की कोशिश, जानें- किस्सा Ajay Devgn once revealed his prank with co actor wife made her attempt to commit suicide know this Kissa जब उल्टा पड़ गया था अजय देवगन का प्रैंक, को-स्टार की पत्नी ने की थी सुसाइड की कोशिश, जानें- किस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/01/8d522c0d5424abae5cd60ac03dbde2131711937523054209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ajay Devgn Prank: अजय देवगन बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में तमाम तरह के किरदार निभाए हैं और अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों को दिलों में जगह बनाई हैं. अजय देवगन अपनी सीरियल पर्सनैलिटी के लिए भी जाने जाते हैं. हालांकि, फिल्मों में उनकी ऑन-पॉइंट कॉमिक टाइमिंग को लाखों लोग पसंद करते हैं.
वहीं अजय अपने को-स्टार्स के साथ खूब मजाक करने और चुटकुले सुनाने के लिए भी फेमस हैं. लेकिन एक बार अजय देवगन ने अपनी को-एक्टर की पत्नी के साथ प्रैंक करना भारी पड़ गया था. अजय के मजाक की वजह से को-एक्टर की पत्नी ने सुसाइड तक की कोशिश की थी. ये खबर हाल ही में रेडिट पर फिर से सामने आई है और इसके लिए अजय को ट्रोल भी किया जा रहा है. चलिए जानते हैं क्या है ये किस्सा?
अजय देवगन ने को-स्टार की पत्नी से किया था मजाक
अजय देवगन अपनी फिल्मों के सेट पर को-स्टार्स संग खूब प्रैंक करते हैं. वहीं साल 2018 में मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में अजय देवगन ने खुलासा किया था कि एक बार उनका मज़ाक उल्टा पड़ गया था. अजय ने इस किस्से को बताते हुए कहा था, "सालों पहले, उनके एक को-स्टाई की नई-नई शादी हुई थी, और एक आउटडोर शूट के लिए वह अपनी पत्नी को साथ लाया था.
लड़की (फिल्म) इंडस्ट्री के बाहर से थी. एक सिंपल लड़की, एक छोटे शहर से. हम शूटिंग करते थे रात में. वह सुबह अपने पति से मिलती थी. हम को-स्टार की पत्नी को बताते रहते थे कि उसके पति का अफेयर चल रहा है और रात में वह कहीं चला जाता है. रात में कोई शूटिंग नहीं होती! मैं उसे बताता था कि मैं रात 10.30 बजे अपने रूम पर लौट आता हूं."
अजय का प्रैंक पड़ गया था उल्टा
अजय ने आगे खुलासा किया था, "वह मुझसे कहती थी कि उसने मेरे प्रैंक के बारे में सब कुछ सुन लिया है. उसे अपने पति पर भरोसा है.ये सिलसिला आठ दिनों तक चलता रहा. हालांकि नौवें दिन, हम उठे और पता चला कि उसने वास्तव में गोलियां खा ली थीं, उसे तुरंत ले जाना पड़ा अस्पताल में. वह पूरे टाइम इस बात पर अपने पति से लड़ती रही, उससे पूछती रही कि वह क्या कर रहा है!"
अजय देवगन हो रहे ट्रोल
हाल ही में, यह खबर रेडिट पर फिर से सामने आई और नेटिज़न्स ने इस तरह का असंवेदनशील मज़ाक करने के लिए अजय देवगन को काफी ट्रोल भी किया है. एक यूजर ने लिखा, "फैक्ट ये है कि वह इसके बारे में खुलकर बात कर रहे है जैसे कि यह एक बड़ाई हो, अपने आप में बकवास है. कभी-कभी इसे सीरियल चीज में बदलने के बजाय इसे खत्म करना और शरारत को छोड़ देना बेहतर होता है." नेटिज़न्स में से एक ने अनुमान लगाया कि यह वीर दास की पत्नी थी और वे जिस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे वह 2015 में शिवाय थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)