Shaitaan Release Date: अजय देवगन इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म सिंघम अगेन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. ये फिल्म इसी साल रिलीज होगी, जिसमें कई बड़े स्टार्स भी नजर आएंगे. फिल्म को लेकर फैंस भी काफी इतंजार कर रहे हैं. लेकिन इस बीच अजय की एक और फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. अजय देवगन जल्द ही ब्लैक मेजिक पर अधारित हॉरर फिल्म शैतान में नजर आने वाले हैं.
अजय देवगन की हॉरर फिल्म 'शैतान' की रिलीज डेट आई सामने
अजय देवगन के साथ इस फिल्म में आर माधवन और साउथ की मशहूर एक्ट्रेस ज्योतिका भी लीड रोल में है. इस फिल्म की भी काफी चर्चा हो रही है. इस बीच फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट हो गई है. अजय देवगन ने एक ट्वीट कर इसका ऐलान किया है. उन्होंने फिल्म का पोस्टर पोस्ट करते हुए फैंस को फिल्म की रिलीज डेट बता दी हैं. एक्टर के इस पोस्ट में लिखा है- 'शैतान आपके पास 8 मार्च को सिनेमाघरों में आ रहा है'.
फिल्म में नजर आएंगे ये स्टार्स
बता दें कि, ये एक सस्पेंस और थ्रिलर से भरी एक हॉरर फिल्म है. इसमें इंडिया में किस तरह से काला जादू होता है और कैसे उसका असर होता है इसके बारे में दिखाया जाएगा. फिल्म जियो स्टूडियो, देवगन फिल्म और पेनारोमे स्टूडियो के बेनर तले बनाई जा रही है. इस फिल्म को अजय देवगन ही प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं, फिल्म को कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक डायरेक्ट कर रहे हैं. 8 मार्च को फिल्म थिएटर्स में रिलीज की जाएगी.
शैतान में पहली बार अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं. तीनों ही स्टार्स काफी बेहतरीन हैं. ऐसे में तीनों को एक साथ एक ही फिल्म में देखना फैंस के लिए काफी एक्साइटमेंट से भरा होगा. फिल्म को लेकर अभी से चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' भी इस साल होगी रिलीज
'शैतान' के अलावा अजय देवगन रोहित शेट्टी फिल्म 'सिंघम अगेन' में भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर भी एक्शन मोड में नजर आएंगी. ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का टीजर और ट्रेलर आना अभी बाकी है.
यह भी पढ़ें: फेक इंस्टाग्राम अकाउंट का शिकार हुईं विद्या बालन, एक्ट्रेस ने फैंस से की रिक्वेस्ट- 'फौरन कर दें ब्लॉक'