National Film Awards 2022: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने पर सामने आया अजय देवगन का रिएक्शन, कही ये बड़ी बात
National 68th Film Awards: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2022 के तहत बेस्ट एक्टर चुना गया है.
![National Film Awards 2022: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने पर सामने आया अजय देवगन का रिएक्शन, कही ये बड़ी बात Ajay Devgn reaction after honours best actor National Film Awards 2022 National Film Awards 2022: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने पर सामने आया अजय देवगन का रिएक्शन, कही ये बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/22/3ad91c34eed1b127bb5553cf25af9c6c1658492451_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ajay Devgn Reaction: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2022 (National Film Awards 2022) में हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज कलाकार अजय देवगन (Ajay Devgn) के नाम पर बेस्ट एक्टर की मुहर लगी है. अजय ने यह खिताब साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर सूर्या के साथ मिलकर जीता है. फिल्म तान्हाजी- द अनंसग वॉरियर (Tanhaji) के लिए अजय को नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2022 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रुप में चुना गया है. इस पर अब अजय देवगन का रिएक्शन सामना आया है.
बेस्ट एक्टर चुने जाने पर अजय ने जताई खुशी
गौरतरलब है कि नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2022 में बेस्ट एक्टर का खिताब अपने नाम करने के बाद अजय देवगन की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. दरअसल बॉलीवुड के सुपरस्टार ने कहा है कि ''राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2022 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में चुने जाने से काफी खुश हूं. यह तीसरा मौका है, जब मुझे इस अवॉर्ड से नवाजा गया है. फिल्म तान्हाजी के लिए मुझे ये पुरस्कार मिला है, जोकि गर्व की बात है. सूर्या को मेरे साथ फिल्म सोरराई पोटरु के लिए बेस्ट एक्टर चुने जाने पर भी मैं उत्साहित हूं. इसके लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं. खासतौर पर मेरी पूरी टीम, दर्शकों और मेरे प्रशंसको का. मैं अपने माता-पिता और ईश्वर के आशीर्वाद के लिए उनका भी धन्यवाद करता हूं. बाकी अन्य सभी विजेताओं को मेरी ओर से ढे़र सारी बधाई.
इन फिल्मों के लिए पहले भी जीत चुके हैं नेशनल अवॉर्ड
तान्हाजी से पहले अजय देवगन (Ajay Devgn) को साल 1998 में आई उनकी फिल्म जख्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना जा चुका है. इतना ही नहीं शहीद भगत सिंह की बायोपिक द लीजेंड ऑफ भगत के लिए भी अजय देवगन को नेशनल फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर का खिताब से नवाजा गया है.
Pushpa 3: फहाद फासिल की ये बात सुन 'पुष्पा' के मेकर्स पर भड़के यूजर्स, जानिए क्या है पूरा माजरा
Kangana Ranaut की Emergency से सामने आया Anupam Kher का फर्स्ट लुक, होगा ये दमदार किरदार...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)