सुपरस्टार अजय देवगन और काजोल की बेटी नयासा को पिछले दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. दादा के निधन के कुछ ही घंटो बाद नयासा को पैपराजी ने एक सैलून के बाहर स्पॉट किया था. इसी को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया था. अब इस मामले पर अभिनेता अजय देवगन ने पहली बार रिएक्शन दिया है. अजन देवगन ने इस बारे में बात करते हुए कहा है कि उस वक्त उन्होंने ही अपनी बेटी को थोड़ा शांत होने के लिए सैलून भेजा था.


अजय देवगन का कहना है कि नयासा उस दौरान रोए जा रही थी और चुप नहीं हो रही थी और ना ही वो घर से बाहर निकले के लिए तैयार थी. अजय देवगन ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए कहा, "ट्रोल्स को असल में नहीं पता होता है कि क्या चल रहा है. मैं आपको एक उदाहरण देता हूं मैंने कभी इस बारे में बात नहीं की है. जब मैंने अपने पिता को खोया उस दिन बच्चे बहुत परेशान थे. नयासा पूरे दिन रो रही थी और घर पर काफी सारे लोग मौजूद थे. आप जानते हैं कि कैसा माहौल होता है. मैंने उसे बुलाया और उसे शांत करने की कोशिश की. ऐसा आपको करना होता है क्योंकि वो बच्चे हैं. मैंने उसे कहा, 'बाहर जाओ कुछ खाओ-पीओ थोड़ा मूड बदलेगा' वो जाना नहीं चाहती थी मैंने उसे जबरदस्ती भेजा. इसके बाद वो सैलून गई."


अजय देवगन ने इसके आगे बात करते हुए कहा, "मैंने उसे समझाया जाओ बाल धो. ऐसे में पैपराजी ने सैलून जाते वक्त उसकी तस्वीरें क्लिक की और लोगो ने उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया कि 'दादा का अभी निधन हुआ है और ये पार्लर में है.' उनके पास ऐसा करने का हक है क्या? मैंने उसे भेजा ताकि उसे थोड़ा रिलैक्स फील हो, वो ट्रॉमा से गुजर रही थी. वो ऐसा कैसे कह सकते हैं? ये बहुत खराब है. वो वापस आई तो और भी परेशान हो गई तस्वीरें सामने आ चुकी थीं."


अजय देवगन का कहना है कि सेलेब्स को अक्सर ही स्पॉट किया जाता है लेकिन इसका बच्चों पर खराब असर पड़ता है. लोग बहुत ही आसानी से किसी को भी जज कर लेते हैं. बता दें कि अजय देवगन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी' 10 जनवरी को रिलीज होने वाली हैं. फिल्म में काजोल उनकी पत्नी की भूमिका में दिखाई देने वाली हैं.


मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड