‘दृश्यम 2’ की सफलता के बीच बोले Ajay Devgan, ‘बॉलीवुड को जरूरत है इस तरह के टॉनिक की..’
Ajay Devgn Drishyam 2 : अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ को बॉक्स ऑफिस पर लगातार सफलता मिल रही है. इसी बीच अभिनेता ने कहा है कि बॉलीवुड को ‘दृश्यम’ की तरह 3-4 टॉनिक की जरूरत है.
Ajay Devgn On Bollywood : 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अजय देवगन (Ajay Devgan), तब्बू (Tabu), श्रिया सरन (Shriya Saran) और अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) स्टारर फिल्म ‘दृश्यम 2’ (Drishaym 2) इन दिनों खूब धमाल मच रही है. दर्शकों के दिलों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक ओपनिंग डे से इस फिल्म का क्रेज देखने को मिल रहा है.
जहां 2022 में रिलीज हुई बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रहीं, ऐसे में ‘दृश्यम 2’ पूरे बॉलीवुड के लिए किसी बड़ी सफलता से कम नहीं है. रिलीज के पांच दिनों के अंदर ही इस फिल्म ने 86.49 करोड़ रुपये की कमाई अपने नाम कर ली है. इस बीच अजय देगवन ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा है कि बॉलीवुड को इस फिल्म की तरह ही 3-4 टॉनिक की जरुरत है.
‘दृश्यम’ की तरह 3-4 टॉनिक की जरुरत- अजय देवगन
वैरायटी को दिए इंटरव्यू में अजय देवगन ने कहा, “टॉनिक के बारे में बात करें तो मुझे लगता है 3-4 ‘दृश्यम’ की जरुरत है. मुझे लगता है कि ये शुरुआत है.” आगे उन्होंने कहा, “जब मैं कोई फिल्म देखता हूं तो मुझे उसे एंजॉय करना होता है, चाहें वो किसी तरह के इमोशन से जुड़ी हुई हो.”
मनोरंजक फिल्में बनाना आसन नहीं
इस बातचीत में अजय देवगन ने ये भी कहा, “मुझे लगता है कि मनोरंजक फिल्में बनाना बहुत आसान नहीं है. आपको दर्शकों को ढाई घंटे तक बांधे रखना होता है. और दर्शक बहुत समझदार हो गए हैं, इसलिए आप उनके साथ बकवास नहीं कर सकते. यहां तक कि जब आप कमर्शियल सिनेमा में मनोरंजन की बात करते हैं तो आपको उन्हें कुछ नया देना होता है.”
बहरहाल, ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) खूब धूम मचा रही है. देखना होगा कि आगे ये फिल्म कमाई के और क्या-क्या रिकॉर्ड बनाती है. वहीं इसके साथ ही इन दिनों अजय देवगन (Ajay Devgan) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भोला’ (Bholaa) को लेकर भी चर्चाओं में आ गए हैं. 22 नवंबर को ही इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है.
यह भी पढ़े-
Govinda ने मम्मी से पूछकर पत्नी के साथ पूरी रात पी थी शराब, एक हफ्ते तक हुआ था दोनों का ये हाल!